उत्तरप्रदेश

एक अक्टूबर को सपा देगी महंगाई के विरोध में सभी तहसीलों पर धरना, बनी रणनीति

खबर वाणी संवाददाता:-सदर सैफी

पीलीभीत।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  के निर्देश पर 1अक्तूबर 2019 को प्रदेश की समस्त तहसीलों पर,प्रदेश में मंहगाई, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, किसान उत्पीड़न आदि जन समस्याओं से सम्बंधित समाजवादी पार्टी पीलीभीत का जनपद की पांचो तहसीलों पर एक दिवसीय धरने को सफल बनाने की रणनीति तय की गई  समाजवादी पार्टी के जिले के वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारी, कार्यकर्ता गण,एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की अति आवश्यक बैठक सपा नि.जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर की गई, बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री मा.हाजी रियाज अहमद ने कहा कि प्रदेश मंहगाई, बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि, यातायात के नियमों के नाम पर भारी जुर्माने से वाहन चालक त्रस्त हैं, नौजवानों को रोजगार देने का झूठा वादा कर भाजपा उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र वार मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम आ गया है, जिसे समाजवादी पार्टी ने समाजवादी प्रचार अभियान का कार्यक्रम प्रारम्भ कर दिया है । बैठक में नि.जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी का तहसील स्तर पर धरना पांचों तहसीलों पर प्रातः 10बजे से अपराह्न 2बजे तक आयोजित किया जाएगा, उन्होंने बताया कि तहसील अमरिया में धरने का नेतृत्व पूर्व कैबिनेट मंत्री मा.हाजी रियाज अहमद, नि.विधानसभा अध्यक्ष असलम जावेद अंसारी,,तहसील पीलीभीत में पूर्व राज्य मंत्री मा.हेमराज वर्मा, ब्लाक प्रमुख अरूण वर्मा, नि.विधानसभा अध्यक्ष छत्रपाल वर्मा, नि.शहर अध्यक्ष इम्तियाज अल्वी,,पूरनपुर तहसील में पूर्व विधायक पीतमराम, नि.विधानसभा अध्यक्ष तौफीक खां,,कलीनगर तहसील में सपा अल्पसंख्यक सभा के नि. प्रदेश उपाध्यक्ष मा.गुरदयाल सिंह, पूर्व प्रत्याशी के के अरविंद, पूर्व चेयरमैन मुन्ने मियां अन्जाना, पूर्व नगर अध्यक्ष रफी अहमद, रामबहादुर यादव,,बीसलपुर तहसील में वरिष्ठ सपा नेता डा.राम मूर्ति गंगवार, पूर्व प्रत्याशी नीरज गंगवार, नि.उपाध्यक्ष श्यामाचरन गंगवार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बी डी प्रजापति, वरिष्ठ सपा नेता शैलेष शर्मा, सपा अल्पसंख्यक सभा के नि. विधानसभा अध्यक्ष रफीक मुनीम नेतृत्व करेंगे ।उन्होंने कहा कि प्रदेश के आवाह्न पर तहसील स्तरीय धरने को सफल बनाने की जिम्मेदारी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ साथ सेक्टर व बूथ प्रभारियों की अहम जिम्मेदारी होगी, घटनास्थल पर 2बजे जिला प्रशासन के द्वारा सभी तहसीलों पर महामहिम राज्यपाल महोदय को प्रमुख जन समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा जाएगा ।बैठक में रूपराम कश्यप, अनिल कश्यप, संतोष वाल्मिकि, बलकार सिंह, बलजीत सिंह, पलविदंर सिंह, कुलवन्त सिंह, शक्ति गुप्ता, गीता गुप्ता, कमलेश परिहार, रामगोपाल प्रजापति, हरनाम सिंह यादव, रामसिंह यादव, गुरदीप सिंह मल्लू, भानु यादव, विकास यादव, दिनेश शर्मा, सद्दीक हुसैन, महेश यादव,,मो.उमर, गुरमेल सिंह, डिम्पल गौड़,अनीता शर्मा, आदि ने विचार व्यक्त किये ।

Related Articles

Back to top button