उत्तरप्रदेश

चोरी का मुकदमा खत्म कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिले ग्रामीण

पीलीभीत :- बीसलपुर चुर्रासकतपुर में नूर मोहम्मद के घर में नकब लगाकर चोरी प्रकरण में नूर मोहम्मद ने गांव के ही अली अहमद पर चोरी का आरोप लगाया था जबकि इससे पहले नूर मोहम्मद ने मारपीट का मुकदमा भी अली अहमद के खिलाफ पंजीकृत कराया जिस प्रकरण को लेकर नूर मुहम्मद ने मुख्यमंत्री को शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर आमरण अनशन की भी धमकी दी थी जिस पर अली अहमद ने आज पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर चोरी का मुकदमा खत्म कराए जाने की मांग की है दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि नूर मोहम्मद सात ग्रामों में अपना निवास बना चुका है और आठवीं बार कस्बा चुर्रासकतपुर में अपना निवास बनाया है इसकी कार्यशैली इतनी बढ़िया होती तो उसने सात गांवों को क्यों छोड़ा है इस प्रकरण को लेकर प्रधान पति नन्हे लाल भारती के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर से मिलकर चोरी का मुकदमा निरस्त कराए जाने की गुहार लगाई है

Related Articles

Back to top button