उत्तरप्रदेश

देखिए साहब! कहां गायब हो गए वन के रक्षक, धड़ल्ले से हो रहा है हरे-भरे वृक्षों का कटान

पीलीभीत :- बीसलपुर दियोरिया वन रेंज के अंतर्गत लगने वाले ग्रामों में हरे भरे वृक्षों का कटान धड़ल्ले से हो रहा है कहीं सागौन का कटान तो कहीं शीशम गूलर आम का और सेमल पर लकड़ी माफिया उतारू हो गए हैं लेकिन वन क्षेत्राधिकारी को इन हरे-भरे वृक्षों का कटान नजर नहीं आ रहा है डीएम साहब आप ही देखिए दियोरिया रेंज को क्योंकि वन क्षेत्राधिकारी की मिलीभगत के चलते लकड़ी माफिया निरंकुश होते जा रहे हैं यही नहीं इस जंगल के अंदर भी अपना साम्राज्य कायम किए हुए हैं और रातों-रात सागौन जैसे बेशकीमती पेड़ों को भी काट कर ले जा रहे हैं जिस पर कई बार छापामारी हुई लेकिन इन माफियाओं को पकड़ा गया और छोड़ा गया इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई जिसको लेकर गांव के जागरूक नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है अब दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खपटिया में हरे भरे वृक्षों को इन माफियाओं ने सेमल के पेड़ काट लिये लेकिन वन विभाग व पुलिस प्रशासन ने इनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है जिससे हरियाली दिन प्रतिदिन मिटती जा रही है और लोगों को पर्यावरण का खतरा बना हुआ है ग्राम खपटिया में वन विभाग पुलिस की मिलीभगत दस सेमल के हरे भरे पड़े से कांटे गये हैं

Related Articles

Back to top button