Breaking Newsउत्तरप्रदेश

देखे वीडियो कैसे खुद सड़को पर उतरकर पालिकाध्यक्ष ने खुद अपने हाथों से शहर के कई वार्डों में कराया सेनेट्राइज

पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने अधिनिस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद में कोरोना वायरस से जनता के बचाव हेतु नियमित कार्यक्रम के अंतर्गत आज पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने खुद सड़कों पर उतर कर अपने द्वारा शहर भर के कई अन्य वार्डों में कराया  सैनिटाइज वार्ड संख्या 12 आर्य समाज रोड एवं सिद्धार्थ कॉलोनी, डॉक्टर मुकेश जैन वाली गली तथा महावीर चौक से लेकर प्रकाश चौक होते हुए कोर्ट रोड तक ब्लीचिंग एवं क्लोरीन युक्त दवाइयों के पानी के टैंकर से पावर स्प्रे के माध्यम से सैनिटाइजर का कार्य कराया गया। पूरे समय नरेश चंद मित्तल सभासद,पालिका अध्यक्ष महोदय के साथ मौजूद रहे तत्पश्चात पालिकाध्यक्ष के निर्देशन में और उनकी मौजूदगी में वार्ड संख्या 31 मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी एवं वार्ड संख्या 13 आनंदपुरी तथा गजावाली पुलिया , बाल्मीकि बस्ती में कोरोना वायरस से बचाव हेतु फागिंग मशीन के माध्यम से फागिंग कराई गई।

यहां स्थानीय नागरिकों द्वारा पालिकाध्यक्ष के कार्य की प्रशंसा की गई। इस अभियान में प्रथक प्रथक स्थलों पर अंजू अग्रवाल के साथ नरेश चंद्र मित्तल , अरविंदर धनगर ,श्रीमती पूनम शर्मा सभासद गण के अतिरिक्त मनोज शर्मा पूर्व सभासद,संजय पुंडीर सेनेटरी इंस्पेक्टर ,शरद गुप्ता प्रभारी जलकल अभियंता ,पूरन चंद पाल प्रभारी कार्यालय अधीक्षक, गोपाल त्यागी स्टेनो अध्यक्ष, एसके बिट्टू तथा पारुल गोयल मौजूद रहे।

खुद गली गली घूमकर फागिंग मशीन के माध्यम से फागिंग कराती पालिकाध्यक्ष अंजु अग्रवाल

पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया की पालिका स्तर की समस्त व्यवस्थाएं निरंतर जारी रहेगी तथा प्रतिदिन उनका प्रभावी पर्यवेक्षण भी किया जाएगा।पालिकाध्यक्ष द्वारा लोगों को कहा गया की अनावश्यक घर से बाहर ना निकले तथा लॉक डाउन का मन से पालन करें इसी बचाव से हम कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी से अपना एवं अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button