उत्तरप्रदेश

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत ग्राम प्रधानों व रोजगार सेवकों को प्रदान किया गया प्रशिक्षण।

पीलीभीत :- प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) अन्तर्गत चयनित ग्रामों में तकनीकी प्रशिक्षण एवं क्षमता संवर्धन/ग्राम विकास योजना (वीडीपी) तैयार करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 18.09.2019 को विकास भवन स्थित गोमती सभागार में योगेन्द्र पाठक, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, पीलीभीत ने प्रातः 10ः30 बजे माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं ज्योति प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। तकनीकी प्रशिक्षण एवं क्षमता संवर्धन के लिये अपट्रान पावरट्रानिक्स लिमिटेड, गोमती नगर, लखनऊ को अधिकृत किया गया था।
तकनीकी प्रशिक्षण एवं क्षमता संवर्धन कार्यशाला में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों ने प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड-पूरनपुर के चयनित 10 ग्राम सुआबोझ, मटेहना ता0 घुंघचिहाई, मैनाकोट, चाॅट फिरोजपुर, पताबोझी, गोविन्दपुर मोहनपुर, गैरतपुर जप्ती, उदरहा, जेठापुर खुर्द, श्रीनगर विकासखण्ड-मरौरी के 04 चयनित ग्राम पिपरिया नवदिया, महोफ, कंजा हरैया, सराय सुन्दरपुर विकासखण्ड- बिलसण्डा के 02 चयनित ग्राम घनश्यामपुर व चरखोला, विकासखण्ड-ललौरीखेडा के 02 चयनित ग्राम भगवन्तपुर बझेडा व अजीतडांडी तथा विकासखण्ड अमरिया का 01 चयनित ग्राम-टाण्डा विजैसी सहराई व विकासखण्ड-बरखेडा के 01 चयनित ग्राम महदखास के ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, अनुसूचित जाति के सदस्य सचिव, आशा/ए0एन0एम0/आंगनबाडी कार्यकत्रियों, ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा के अवर अभियन्ता एवं विभागीय सहायक विकास अधिकारियों (समाज कल्याण) ने प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षणदायी संस्थान की ओर से श्री कपिल बत्रा, टेनर, मृदुल माहेश्वरी, सहायक टेनर के साथ 02 सहायकों ने प्रशिक्षण में योगदान दिया। इसके तहत पेयजल व स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, बिजली व स्वच्छ ईंधन के प्रयोग, कृषि पद्धतियों, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़के व आवास, वित्तीय समावेशन, डिजिटलाइजेशन, आजीविका और कौशल विकास को लेकर सर्वेक्षण के लिये प्रशिक्षण प्रदान किया गया। बत्रा ने उपस्थित सभी प्रतिभागियो को प्रपत्र-3 क तथा प्रपत्र-2 को कैसे भरा जायेगा, की बिन्दुवार जानकारी देकर संतोषजनक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि चयनित गांवों में गैप फिलिंग का कार्य मु0-20.00 लाख से यथा आगनबाडी में शौचालय निर्माण, सोलर लाइट की स्थापना, आदि छोटे स्तर के कार्य तथा बडे स्तर के कार्य अभिसरण द्वारा कराये जायेगे। इससे पूर्व इस योजनान्तर्गत चलायी जा रही गुजरात प्रदेश के गाॅव पुन्सारी में किये गये विकास की पिक्चर सभी प्रतिभागियों को दिखाई गयी।
प्रशिक्षण के दौरान मृणाल सिंह उपायुक्त मनरेगा, नदीम सिद्दीकी जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), के0पी0सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी, बी0के0शर्मा सहायक प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 तथा सम्बन्धित जिला सतरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button