उत्तरप्रदेश

दो पक्ष आपस में भिडे़ जमकर चले लाठी डंडे

खबर वाणी संवाददाता

बीसलपुर :- मूलचंद पुत्र राम चरन निवासी ग्राम शायर कोतवाली क्षेत्र बीसलपुर ने थाने में दी तहरीर में बताया गांव के ही रामअवतार पुत्र जोगराज सतीश पुत्र जोगराज सत्यपाल पुत्र राम बहादुर और धर्मपाल पुत्र राम बहादुर ने उनकी खाली पड़ी जगह में अपना दरवाजा कल दिनांक 22 नौ 2019 को समय लगभग 3:30 बजे लगा दिया जिसका मूलचंद ने विरोध किया मूलचंद द्वारा विरोध करने पर उपरोक्त लोग मूलचंद के घर का दरवाजा तोड़कर हाथो मे काता बाँका लाठी और डन्डा लेकर घर में घुस गये मूलचंद ने बताया कि रमौतार के हाथ में बांका था था जिसे मैंने रोकने का प्रयास किया तो उसने मेरे सर में मार दिया मुझे जमीन पर गिरता देख मेरे बड़े भाई रूपलाल मुझे बचाने आए तो सतीश ने उनके सर पर डंडे से प्रहार कर दिया जिससे वह भी लहूलुहान होकर गिर पड़े मूलचंद ने बताया कि उनके परिवार की महिलाओं को भी पीटा गया शोर-शराबा सुनकर गांव के लोग आ गए लोगों को आता देख उपरोक्त रामअवतार पुत्र जोगराज सतीश पुत्र जोगराज सत्यपाल पुत्र रामबहादुर और धर्मपाल पुत्र रामबहादुर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए मूलचंद ने बताया उन्होंने थाने आकार उपरोक्त लोगों के खिलाफ तहरीर दी है कार्यवाहक कोतवाली निरीक्षक इफ्तिखार हुसैन ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घायलों को मेडिकल परीक्षण हेतु सरकारी अस्पताल भेजा गया है

Related Articles

Back to top button