महिला से प्लाट के नाम पर ठगी पीडित ने दी थाने में तहरीर
खबर वाणी संवाददाता :- सदर सैफी
अमरिया :- महिला से प्लाट के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी पीड़ित महिला लगातार थाने के काट रही है चक्कर पुलिस ने नहीं की आरोपी पर कार्यवाही पुलिस को तहरीर मिलने के बाद भी नहीं किया मुकदमा दर्ज पीड़ित महिला दर दर भटकने को मजबूर
कस्बा अमरिया निवासी मुन्नी पाठक पत्नी विजय नारायन पाठक प्रार्थीनी का पति जिला सहकारी बैंक मे फोर्थ क्लास का कर्मचारी था पीड़ित महिला ने पति के फन्ड से लोन लेकर 2007 मे मो.उस्मान पुत्र मो.यासीन निवासी ग्राम उद्बेयपुर थाना अमरिया ने प्लाट बेचा था जिसके 150000 रु ले लिए और प्लाट की रजिस्ट्री भी नहीं कराई और वही प्लाट मो.उस्मान ने दूसरे के हाथ बेच दिया जब पीड़ित को प्लाट नहीं मिला तो मो.उस्मान से पैसे बापस करने को कहा लेकिन लगभग 10साल बीत जाने के बाद भी महिला को उसकी रकम वापस नहीं मिली तो महिला ने थाने मे तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई लेकिन न ही महिला को रकम बापस मिली और न ही मुकदमा दर्ज हो सका दस साल से लगातार महिला तहसील व थाने के चक्कर काट रही है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है और सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं है आज पीड़ित महिला ने नए थाना अध्यक्ष पुश्कर सिंह को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है