गाजियाबादस्वास्थ

हृदय खराब होने से बढ़ रहीं दिल की बीमारियां

खबर वाणी- मनोज कुमार

इंदिरापुरम। वैशाली मैक्स हॉस्पिटल, ने आज विश्व हृदय दिवस के अवसर पर इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 लोगों ने भाग लिया, जिन्हें हृदय स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई और बताया गया कि स्वस्थ जीवन के लिए दिल का ख्याल रखना कितना जरूरी है। इस कार्यक्रम में अपनी एक्सपर्ट सलाह के लिए उपस्थित थे- कार्डियोलॉजी के एसोसिएट निदेशक, डॉ अमितमलिक, डॉ समीर कुब्बा,डॉगौरव मिनोचा, सीटीवीएस के प्रमुख सलाहकार डॉक्टर गौरव महाजन और चीफ क्लिनिकल न्यूट्रिशनिस्ट डॉ चारु दुआ।समस्या के प्रमुख कारणों में अनियमित नींद की आदतें, गलत खान-पान,तनाव,उच्च रक्तचाप, प्रदूषण, हाई कोलेस्ट्रॉल, तंबाकू, शराब और कई अन्य आदतें शामिल हैं। अक्सर देखा गया है कि लोग अपनी जीवनशैली के विकल्पों से संबंधित समस्याओं से भली-भाँति अवगत हैं, फिर भी वे इसे अनदेखा कर अपनी खराब जीवनशैली को जारी रखते हैं। विशेषज्ञों ने दिल के दौरे के किसी भी लक्षण को पहचानने के तरीके भी साझा किया।

ह्रदय के बारे में जानकारियां देते मैक्स हॉस्पिटल डॉक्टर

डॉ अमित मलिक ने जानकारी दी कि अधिकांश मामलों में मरीज बीमारी के आखिरी चरण में हमसे संपर्क करता है, जिसका कारण है जागरुकता में कमी।डॉ समीर कुब्बा ने जानकारी दी कि आज हम एक ऐसे समय में जी रहे हैं जहां आदर्श जीवनशैली को अपनाना संभव नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण काम का दबाव और सोशल मीडिया है। यह एक गंभीर मामला है और हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। हार्ट अटैक के कई लक्षण हो सकते हैं जिनमें से अधिकांश लक्षण बिल्कुल साधारण होते हैं, जैसे पेट देर्द, पैर दर्द और फ्लू जैसी विमारिया

Related Articles

Back to top button