उत्तरप्रदेश

देश का परचम हाथ में लिये वरूण गाधी ने की पैदल यात्रा

खबर वाणी सदर सैफी
जहानाबाद पीलीभीत। पीलीभीत के युवा भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ब्लॉक ललौरी खेड़ा तथा कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के 17 गांव में तूफानी दौरा किया है। अपने इस निर्माण के दौरान वरूण गांधी ने 5 गांव में पैदल यात्रा की है वही पैदल यात्रा के दौरान सांसद वरुण गांधी के हाथों में तिरंगा झंडा था तथा अपने नेता के साथ में चल रहे कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था वही कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाए जा रहे राष्ट्रभक्ति के नारों से चारों तरफ का भारत माता की जय घोष के साथ पूरा वातावरण देशभक्ति सा प्रतीत हो रहा था। मानो ऐसा लग रहा था जैसे आजादी पाने के लिए क्रांतिकारियों के द्वारा आंदोलन फिर से चलाया जा रहा है। वहीं सांसद वरुण गांधी के द्वारा प्रत्येक गांव में जनसभा का आयोजन भी किया गया जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद वरुण गांधी ने क्षेत्रवासियों से कहा है कि उन्होंने जिस प्यार से पीलीभीत का सांसद बनाया है वह उसी प्यार से पूरी क्षेत्रवासियों की सेवा करेंगे उन्होंने अपने संबोधन में आगे बताया है कि उनको लोगों ने बहुत कहा था उनको 50,000 या उससे कम वोट मिलेंगे मगर यह ललौरी खेड़ा क्षेत्र की जनता का ही उन पर विश्वास था और उन्होंने हमेशा कहा था कि वह ढाई से तीन लाख वोटों के बीच में जीतेंगे और ऐसा ही हुआ भी ललौरी खेड़ा क्षेत्र की जनता ने उन्हें भारी बहुमत से सांसद बनाया है।
इसलिए आप लोग किसी भी बात से मत घबराना मैं आपकी समस्याओं के बीच में दीवार बनकर खड़ा हो जाऊंगा और आपकी रक्षा करूंगा।वही सांसद वरुण गांधी द्वारा खस्ताहाल मंदिरों की हालत को देखते हुए उनकी सौंदर्य करण के लिए भी अपनी तरफ से दान दक्षिणा वगैरा भी देते हैं।इसी क्रम में उन्होंने ग्राम कंजानाथपट्टी में खस्ताहाल मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए बीस हजार रुपये की नकद धनराशि मंदिर व्यवस्थापक को दी है तथा मंदिर व्यवस्थापक से कहा है कि मंदिर को अच्छा तरीके से बनाएं मैं अगली बार आकर उसका निरीक्षण करूंगा।
वरुण गांधी के इस दौरे से क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं में जोश सा भर गया है। सांसद वरुण गांधी की जनसभाओं के दौरान जहानाबाद नगर पंचायत चेयरमैन पति दुर्गाचरण गुप्ता उर्फ अन्ना, भारतीय जनता पार्टी के ब्लॉक उपाध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता,पूर्व ब्लॉक प्रमुख लोकेश गंगवार, पीलीभीत नगर पंचायत चेयरमैन पति प्रभात जैसवाल सहित जिला पीलीभीत के और ग्रामीण क्षेत्रों के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button