उत्तरप्रदेश

बगैर अनुमति के लगाई बौद्ध व अम्बेडकर प्रतिमा 32 लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

खबर वाणी सदर सैफी

बीसलपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव चुर्रासकतपुर मजरा गौटिया मैं बगैर अनुमति के लगाई गई बौद्ध व डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा में राजस्व विभाग की लेखपाल प्रमोद कुमार ने गांव की ही 32 लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जिनमें सुरेश चंद्र सिया राम राम अवतार सत्यपाल त्रिवेणी राजेंद्र सर्वेस ओमपाल धनपाल शशि कपूर ईश्वरी प्रसाद गुलफाम रामेश्वर दयाल नंदराम चेतराम लीलाधर संतोष बाबूराम डालचंद प्रेमपाल वीरपाल श्रीपाल पूरनलाल सूरजपाल लालाराम श्री कृष्ण सुरजन अहवरन झंकार सिंह जनडैल सिंह व अन्य 41 लोग धारा 151 लोगों को मुचलका में पाबन्द किया गया है जिनमें अखिलेश नूर अहमद जलालुद्दीन फुलदाज राहुल आलोक अरविंद सत्यप्रकाश रघुनंदन सुरजीत राम बहादुर सियाराम सहित इकतालिस लोगों को धारा 151 के तहत पाबंद किया गया तथा अभी भी यह मामला गहराया हुआ है तथा पुलिस सुरक्षा बल लगा दिया गया है लाई जाने वाली मूर्तियों की सूचना ग्राम प्रधान पति ने पुलिस प्रशासन व राजस्व को दी लेकिन बीसलपुर कोतवाल हरिशंकर वर्मा का खेल दोखो कि जिसने सूचना दी उसी को मुचलका में पाबन्द कर दिया है जिस समय पंचायत चुनाव हुआ था उस समय गांव गौटिया के सियाराम से मतदाताओं ने यह कहा था कि हम तुम्हें पंचायत चुनाव में तरह बीडीसी सदस्य पद जिताएंगे लेकिन बौद्ध भगवान व डा भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा लानी होगी उसी समय चुनाव जीतने के बाद सियाराम सागर ने अंबेडकर व बुद्ध की प्रतिमा खरीद कर लाया लेकिन उस समय इसने उन प्रतिमाओं को क्यों नहीं रखा आखिर क्या कारण था अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राजनीति में रोटियां सेकने वाले नए छुटभैया नेताओं ने यह खेल कराया है क्योंकि इस खेल में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ग्राम समाज की भूमि पर इन प्रतिमाओं को रखा जाए जबकि यह प्रतिमाएं तीन वर्षों से लगातार सियाराम के घर पर ही रखी हुई है कुछ ही समय बाद पंचायत चुनाव होने वाला है जिसको लेकर चुनाव मैदान में उतरने वाले छुटभैया नेताओं का यह खेल किया है और ग्राम प्रधान पति नन्हे लाल भारती पर इन प्रतिमाओं का रखने का आरोप लगाया जा रहा है जबकि निराधार सूत्र बताते हैं चुनाव में जब भी शिकस्त दी है तो पूर्व प्रधान नन्हे लाल भारती ने ही दी है जिस कारण राजनीतिक दल के नेता अपना वर्चस्व बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रवीण मलिक ने बताया कि ग्राम प्रधान पति नन्हे लाल भारती भारती का कोई दोष नहीं है गांव के लोगों ने प्रतिमा रखी है जिसकी जांच में पुष्टि हुई है और आला अधिकारियों को सूचना दे दी गई है इस संबंध में उप जिलाधिकारी सौरभ दुबे से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है
*तहसील रिपोर्टर तारिक रजा बीसालपुर*

Related Articles

Back to top button