उत्तरप्रदेश
दिन निकलते ही रेलवे लाईन पर युवक के शव मिलने से ग्रामीण क्षेत्र में फैली सनसनी
मोके पर पहुंची पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव परिजनों को सौंपा
खबर वाणी संवाददाता
मुज़फ्फरनगर। जनपद के थाना खतौली अंतर्गत गांव टिटोडा-भँगेला रेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक दो हिस्सा में कटा हुई दर्दनाक मौत,
आस पास के ग्रामीणों की सूचना सूचना पर घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने शव की शिनाख्त का किया प्रयास,काफी देर बाद शव की शिनाख्त क्षेत्र के गांव टिटोडा निवासी
शुभम पुत्र भूरिया के रूप में हुई।पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना कर मोके पर बुलवा लिया जहां मृतक के घर वालों ने बिना पुलिसिया कार्यवाही के शव को अपने घर ले गए उधर पुलिस का कहना है की शव का पंचायतनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है मृतक के घर मचा है कोहराम ।थाना खतौली क्षेत्र की चौकी मंडी भँगेला का मामला ।