गाजियाबाद

हिंडन एयरपोर्ट से चौथे दिन तकनीकी समस्या के कारण नहीं भर सकी उड़ान

5 घंटे बाद पिथौरागढ़ जाने वाले यात्रियों को फ्लाइट ना उड़ने की दी गई सूचना

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। साहिबाबाद  में बने  हिंडन एयरपोर्ट से उड़ने वाली फ्लाइट में आई तकनीकी समस्या जिसके चलते पिथौरागढ़ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का करना पड़ा सामना आपको बताा दें साहिबाबाद के सिकंदरपुर गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए एयरपोर्ट का शुभारंभ किया गया था ।जिसके द्वारा माना जा रहा था। कि घरेलू उड़ान हिंडन एयरपोर्ट से ही शुरू की जाएंगी। खासतौर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अन्य कई प्रदेशों के लिए यहां से उड़ान भरे जाने की बात कही गई थी। बहुत जोर शोर से इसका शुभारंभ किया गया था। और पहली उड़ान गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए शुरू की गई थी। लेकिन एयरपोर्ट से पहली उड़ान  के बाद  चौथे दिन सोमवार को हेरिटेज एविएशन की उड़ान सेवाएं बाधित हुई। जिसके चलते एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के जाने वाले तमाम यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। जिन लोगों को अपने गंतव्य पर पहुंचना था। वह समय पर तो पहुंच ही नहीं पाए इसके अलावा उन्हें यह भी नहीं बताया गया । कि आखिरकार आपको इस समय अपने गंतव्य पर जाने को उड़ान भरने के लिए अवसर मिल पाएगा। यहां से पिथौरागढ़ जाने वाले यात्रियों का आरोप है। कि उन्हें टिकट के लिए दी गई धनराशि भी वापस नहीं मिल पाई है। जिसके कारण वह बेहद आहत हैं । बहराल करीब 5 घंटे इंतजार करने के बाद जब वह यात्रियों को पता चला कि अब उनकी उड़ान रद्द हो चुकी है। यानी जिस जहाज में उन्हें उड़ान भरनी थी उसके गियर में कोई तकनीकी समस्या आई है। और अब आज वह पिथौरागढ़ के लिए उड़ान नहीं भर सकेंगे ।उसके बाद पिथौरागढ़ जाने वाले यात्रियों का गुस्सा फूट गया। और एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। यात्रियों का कहना है कि महज चौथे दिन ही यहां से उड़ान भरने वाले यात्रियों को इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तो यह बेहद दुख की बात है यात्रियों का आरोप है  ।कि एक तरफ तो यहां से उड़ान भरने वाली फ्लाइट कैंसिल हो गई है। वहीं दूसरी तरफ इसके बावजूद भी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा यात्रियों को इस बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई आरोप यह भी है। कि फ्लाइट कैंसिल हो जाने के बावजूद भी यात्रियों को उनके द्वारा किए गए टिकट बुकिंग की राशि भी वापस नहीं की गई है। जोकि कानूनी तौर पर गलत है। जानकारी के मुताबिक हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ जाने वाले कुल 9 यात्रियों द्वारा बुकिंग कराई गई थी। और जिस वक्त एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए जहाज को उड़ान भरनी थी ।वह समय पर उड़ान नहीं भर पाया और करीब 5 घंटे बाद उन यात्रियों को यह सूचना दी गई ।कि जिस जहाज को पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरनी थी वह तकनीकी समस्या के कारण उड़ान भरने में असमर्थ है ।और आज पिथौरागढ़ के लिए यह उड़ान नहीं भरी जाएगी। जैसे ही पिथौरागढ़ जाने वाले उन 9 यात्रियों ने यह घोषणा सुनी तो सभी आश्चर्य में पड़ गए ।और वह बेहद दुखी हुए जिसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा काटा और काफी देर के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ऑफिसर द्वारा उन्हें समझा कर वापस भेजा। बहराल चौथे दिन ही इस तरह की समस्या आने के बाद हुई यात्रियों को परेशानी के बाद यह साबित हो गया है। कि कहीं ना कहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया कि कहीं बड़ी लापरवाही सामने आई है।

Related Articles

Back to top button