उत्तरप्रदेश

नियमों को ताक पर रखकर बाग़ मालिक ने वन विभाग की मिलीभगत से बाग से काट डाले गए आम के हरे पेड़,

खबर वाणी संवाददाता

मुज़फ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के कूकड़ा गांव के पास हाईवे पर नियमों को ताक पर रखकर बाग़ मालिक ने वन विभाग की मिलीभगत से बाग से काट डाले गए आम के हरे पेड़,विभागीय कुम्भकर्णो की सलाह पर पहले पेड़ों में डाला गया केमिकल जिससे पेड़ सूख जाये फिर उन्हें कटवा डाला,
अवैध रूप से कॉलोनी बनाकर प्लाट काटे जाने को लेकर काट डाले गए हरे पेड़ ,
जमीन को समतल बनाने को लेकर पूरी जमीन को जोत डाला गया यहां तक की सबूत मिटाने के उद्देश्य से पेड़ों की जड़ों को भी बुलडोजर चलवाकर उखड़वा दिया गया है ।एम डी ऐ की स्वीकृति ,और स्थानीय लोगों से अनापत्ति प्रमाण और पूछ ताछ किये बगैर काट डाले गए हरे पेड़ जबकि नियम है की यदि कोई किसी बाग़ के पेड़ काटता है तो उतने ही पेड लगाने पड़ते है ।क्या जिले के आलाधिकारी इस तरफ भी ध्यान देंगें।

Related Articles

Back to top button