गाजियाबाद

शौकियाना व तथाकथित पत्रकार जल्द अमीर बनने के लिए कर रहे जमकर उगाही

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। विजयनगर थाना क्षेत्र में घूम रहे शौकियाना व तथाकथित पत्रकार जल्द अमीर बनने के लिए अवैध रूप से पैसे कमाने की चाहत में अभी हाल ही में पत्रकार बने करीब 4 से 5 पत्रकार क्षेत्र में कर रहे है जमकर उगाही। चाहे बात किसी बिल्डिंग की हो या किसी गैर कानूनी काम की इनकी नजरो में उगाही से कोई नही बचना चाहिए। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व काशीराम आवास योजना के पास से 50 पेटी शराब आबकारी विभाग द्वारा पकड़ी गई थी। बताया जा रहा है कि वह शराब तस्कर अरुण नामक व्यक्ति की थी,,यही नही इनमे से एक तथाकथित पत्रकार आबकारी विभाग के नाम पर अरुण से 4 हजार रुपये महीना की वसूली कर रहा था। सूत्रों की माने तो शराब तस्कर अरुण अपनी कमाई का एक मोटा हिस्सा इन्हें देता आया है। तथा लगातार इन्ही की शह पर अरुण तस्करी के काम को बखूबी अंजाम दे रहा है,,आपको बता दे कि ताजा मामला विजय नगर थाना क्षेत्र के सुदामापुरी का है।

पीड़ित की तरफ़ से दी गयी शिकायत

सोमवार को 4 से 5 तथाकथित पत्रकार बिहारीपुरा एक रसगुल्ले वाले के पास पहुचे ओर उसके बने माल में मिलावट बताकर तथा सेम्पल भरवाने की बात कहकर उससे बीस हजार रुपयों की मांग करने लगे। पैसों की डिमांड जायद होने पर बात नही बन पाई और तथाकथित पत्रकारों ने पुलिस से शिकायत कर दी।शिकायत पर पुलिस मौके से कारीगर को पकड़ ले गई। बाद में चौकी पर मालिक के पहुचने के बाद हलवाई मालिक ने 4 से 5 तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ़ लिखित शिकायत की है।ओर कार्रवाई न होने पर उच्चाधिकारियो के पास जाने की बात कही है। कुछ ऐसे ही पत्रकार पत्रकारिता को बदनाम करने में लगे है।

Related Articles

Back to top button