उत्तरप्रदेश

डीएम-एसपी ने यातायात नियमों का पालन करने वालों को फूल देकर किया धन्यवाद, नियम तोड़ने वालों की गाड़ियों पर चिपकाये नसीहत भरे स्टीकर

खबर वाणी सदर सैफी

पीलीभीत। शहर के गौहनिया चौराहे पर यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कैंप लगाया गया जिसमें जिलाधिकारी पीलीभीत वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक दीक्षित द्वारा यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर सम्मानित किया गया तो वहीं यातायात नियमों को तोड़कर चलने वाले वाहन चालकों की गाड़ियों पर नसीहत भरे स्टीकर मुझे अपने परिवार की चिंता नहीं है इसलिए मैं हेलमेट नहीं लगाता लिखे स्टीकर चस्पा किए चिपकाये गए। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा हेलमेट न लगाकर बाइक चलाने वाले वालों को हेलमेट वितरित किये गए एवं हेलमेट लगाकर बाइक चला रहे लोगों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में ड्रमंड कॉलेज में सड़क सुरक्षा विषय पर चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

Related Articles

Back to top button