उत्तरप्रदेश

6 दिसंबर को लेकर जिले में रहे सुरक्षा के कड़े इंतजाम,पुलिस एंव जिला प्रशासन रहा अलर्ट

 खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद में आज 6 दिसम्बर को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से जिला एंव पुलिस प्रशासन ने किए थे सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम,
जगह जगह तैनात किया गया था पर्याप्त पुलिस बल।आज 6 दिसंबर को देखते हुए जिला प्रशासन एंव पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम किए थे।जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था व लोगो मे पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने के उद्देश्य से बीते दिन एसएसपी अभिषेक यादव व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने पुलिस बल को साथ लेकर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लेग मार्च निकाला था और लोगो से शांति बनाए रखने की अपील की गई थी।इसी क्रम में आज यानि 6 दिसम्बर को नगर के शिव चौक पर एसपी सिटी सतपाल अंतिल,
सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

साथ ही साथ आज के दिन नगर में विभिन्न जगहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया हुआ था ओर लोगो पर नजर रखी जा रही थी कि कही कोई भी व्यक्ति जिले का माहौल खराब करने की कोशिश न दे।वही इस सुरक्षा व्यवस्था के दौरान पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारीयों ने बताया कि जनपद में धारा 144 लगाई हुई है किसी भी तरह का जुलूस निकालने की इजाजत किसी को नही है।अगर कोई भी इस तरह का कार्य करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।ओर इसी के साथ साथ जगह जगह चैक पांइट बनाए गए है जहां पर चैकिंग की जा रही है।जनपद में कहीं भी और किसी भी तरह की कोई भी अप्रिय घटना घटित होने नहीं दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button