उत्तरप्रदेश

रेप का मुकदमा वापस लेने की धमकी के साथ रेप पीड़िता पर आरोपियों ने घर में घुसकर डाला तेजाब,पीड़िता ने पुलिस अधिकारीयों से लगाई सुरक्षा की गुहार

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। थाना शाहपुर क्षेत्र के एक गांव में रेप पीड़िता के ऊपर दबंगो ने सोते समय डाला तेजाब डाल देनेे का मामला सामने आया है। तेजाब केे दर्द चिल्लाई महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए  तेजाब डालने के  मामले में इलाके में हड़कंप मच गया।
कुछ समय पूर्व माननीय कोर्ट के आदेशोंउपरांत पीड़िता ने थानां शाहपुर पर दबंगो के खिलाफ कराया था रेप का मुकदमा दर्ज।रेप पीड़िता ने पुलिस के आलाधिकारियों से इंसाफ के साथ ही आरोपियों की गिरफ़्तारी की उठाई मांग।कचहरी परिसर स्तिथ एसएसपी कार्यलय पर थानां शाहपुर क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने एस पी देहात को एक प्रार्थना पत्र सौपते हुए बताया कि उसके साथ आरिफ पुत्र हबीब,शाहनवाज पुत्र उमरदीन,शरीफ पुत्र मिटू,निवासी भारत होल के पास कस्बा व थान बुढाना ने दिनांक 29/6/2019 को रेप की घटना को अंजाम दिया था।जिसके पश्चात थाने पर रेप का मुकदमा पंजीकृत न होने के कारण पीड़िता ने माननीय कोर्ट की शरण ली जिसके पश्चात माननीय कोर्ट के 156/3 के आदेशानुसार पीड़िता का रेप का मुकदमा पंजीकृत किया गया।पीड़िता का कहना है की तभी से ही दबंग लोग उसे जान से मारने की धमकी देते आ चले आ रहे है ।

पीड़िता ने बताया की दिनांक 4/12/2019 को वह अपने घर पर सोई हुई थी कि तभी उपरोक्त मुल्जिमान व अन्य व्यक्ति आबिद पुत्र अकबर निवासी कसेरवा उसके घर मे घुस आए ओर धमकी दी कि आज तुझे मुकदमे का मजा चखाते है।और दबंगो ने एक राय होकर जान से मारने की नीयत से तेजाब की बोतल उसके ऊपर डाल दी।जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई जिसके पश्चात गम्भीर रूप से झुलसी पीड़िता के परिजनों ने डायल हंड्रेड व 1076 पर कॉल की।

थोड़ी देर बाद ही घटना स्थल पर पहुँची डायल हंड्रेड ने घायल पीड़िता को नजदीकी शाहपुर सीएचसी पहुँचाया जहां गंभीर हालत के चलते उसे मेरठ रेफर कर दिया गया था।वही पीड़िता का कहना है की अभी तक उक्त आरोपी खुलेआम घूम रहे है।उसने कहा की उनकी गिरफ़्तारी पुलिस ने अभी तक नही की है ,इसलिए में चाहती हु की इन आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।वही इस पूरे प्रकरण में एसपी देहात नेपाल सिंह ने बताया कि यह एक महिला है जो कसेरवा की रहनी वाली है उसका मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और इस मुकदमे की विवेचना जारी है।जल्द ही इस पूरे प्रकरण में कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button