उत्तरप्रदेश

गरीब व जरूरतमंदों को वितरित किए गए कंबल

खबर वाणी संवददाता

मुज़फ्फरनगर। जनपद के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव संधावली में आज मोहम्मद अंसारी के निवास पर मोहम्मद अंसारी के सौजन्य से गांव के गरीबों व जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। बढ़ती ठंड के प्रकोप की मार झेल रहे करीब है जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए कंबल से ठंड में आराम से रह सकेंगे और ठंड से होने वाली अन्यय बीमारियों बच सकेंगे जरूरतमंद लोग।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना मंसूरपुर के थानाध्यक्ष मनोज चाहल भारतीय किसान यूनियन जिला महासचिव एहसान त्यागी,आरिफ राणा,कीर्तन प्रधान संधावली, मुबारिक राव, नाजिम अंसारी, महबूब कुरेशी, कासम चौधरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button