उत्तरप्रदेश

नोएडा एसएसपी पर बड़ी कार्यवाही किए गए सस्पेंड गाजियाबाद के नए एसएसपी बने कलानिधि नैथानी

गाजियाबाद एसएसपी सुधीर सिंह भेजे गए आगरा पीएसी 15वीं वाहिनी

खबर वाणी संवाददाता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण द्वारा सरकारी गोपनीय पत्र सर्वजनिक करने पर एसएसपी नोएडा वैभव कृष्ण पर बड़ी कार्रवाई की है। जिसके चलते वैभव कृष्ण को सस्पेंड कर दिया गया है। और गाजियाबाद एसएसपी सुधीर सिंह को आगरा के पीएसी 15वीं वाहिनी भेजा गया गाजियाबाद के नए कप्तान कलानिधि नैथानी बनाए गए। जानकारी के अनुसार, पूर्व में एसएसपी नोएडा वैभव कृष्ण कथित अश्लील वीडियो के बाद विवादों में आए थे। जिसके बाद वैभव कृष्ण ने प्रेस वार्ता की थी जिसमें वैभव कृष्ण द्वारा प्रदेश के पांच आईपीएस पर ट्रांसफर पोस्टिंग के आरोप लगाए थे और सरकारी गोपनीय पत्र सर्वजनिक कर दिया गया था।बता दें कि एसएसपी वैभव कृष्ण का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसे लेकर वैभव कृष्ण ने नोएडा के सेक्टर-20 थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि ऐसा करने के पीछे उन्हें बदनाम करने की साजिश रचना है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके द्वारा की गई कार्रवाई से परेशान कुछ सफेदपोश लोग ऐसी साजिश रच रहे हैं। उन्होंने लोगों से वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड न करने की हिदायत भी दी थी।

इसके अलावा गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर सिंह, रामपुर के एसपी अजय पाल शर्मा, सुल्तानपुर के एसपी हिमांशु कुमार समेत 14 आईपीएस अफसरों के भी तबादले कर दिए गए हैं। सुधीर कुमार की जगह अब कलानिधि नैथानी को गाजियाबाद का नया एसएसपी बनाया गया है। कलानिधी नैथानी अभी तक लखनऊ के एसएसपी थे।

Related Articles

Back to top button