गाजियाबाद

कौन है! एसएसपी कलानिधि नैथानी, जाने क्या है एसएसपी कलानिधि नैथानी का प्रोफ़ाइल

सर्वप्रथम बिना सिफारिश के जनसुनवाई महिला एवं बाल अपराध में रोकथाम, जाम मुक्त शहर जैसी प्राथमिकताएं रहेंगी मुख्य प्राथमिकता :- एसएसपी कलानिधि नैथानी

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। प्रदेश में हुए 14 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर के बाद गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर सिंह का भी ट्रांसफर किया गया है जिन्हें आगरा पीएसी 15वी वाहिनी भेजा गया है गाजियाबाद के नए कप्तान कलानिधि नैथानी बनाए गए हैं गाजियाबाद से पहले कलानिधि नैथानी लखनऊ के एसएसपी थे। गाजियाबाद को मिले नए एसएसपी कलानिधि नैथानी 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं आज 4:00 बजे मीडिया ब्रीफिंग की जाएगी और मीडिया से रूबरू होंगे। आज एसएससी कलानिधि नैथानी ने गाजियाबाद का पदभार ग्रहण कर लिया है सुबह मीडिया से बात करते हुए कलानिधि नैथानी ने कहा कि सर्वप्रथम बिना सिफारिश के जनसुनवाई महिला एवं बाल अपराध रोकथाम ,जाम मुक्त शहर रहेंगी प्राथमिकताएं।

क्या है एसएसपी कलानिधि नैथानी का प्रोफाइल

नाम : कलानिधि नैथानी। आयु 36 वर्ष

विशेषताये – कड़क अनुसाशन, सिस्टेमेटिक क्राइम कण्ट्रोल, बेहतरीन कानून व्यवस्था , न्यायप्रियता , सटीक जनसुनवाई

गृह जनपद : पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड।
हाइस्कूल – पौड़ी, इंटरमीडिएट- आर्मी स्कूल मथुरा,

बीटेक : इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन, पंतनगर

एमबीए : पुलिस प्रबंधन में – मास्टर्स डिग्री इन पुलिस मैनेजमेंट, उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद।

परिवार : मां- राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधाचार्या देहरादून
पिता- रिटायर्ड प्रोफेसर,गढ़वाल विश्वविद्यालय

पत्नी : ज्वाइंट कमिश्नर आयकर विभाग, देल्ही

बड़े भाई :  कर्नल, भारतीय सेना।

पूर्व की सेवाएं : भाभा एटॉमिक अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक अधिकारी, भारत सरकार के सी-डॉट (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स) बंगलुरु एवं दिल्ली में पांच साल तक अनुसंधान अभियंता। वर्ष 2010 बैच के आइपीएस हैं। पूर्व में एसएसपी लखनऊ, एसएसपी बरेली, sp पीलीभीत  , एसपी कन्नौज, एसपी फतेहपुर, एसपी मीरजापुर, कमांडेंट 38 पीएसी अलीगढ़,कमांडेंट 9 पीएसी मुरादाबाद,पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय,
एएसपी कुंभ मेला, एएसपी सहारनपुर रहे

Related Articles

Back to top button