उत्तरप्रदेश

गांव में विकास कार्य न होने पर ग्रामीणों ने की आलाधिकारियों से ग्राम प्रधान की शिकायत

मोके पर पहुंची जाँच टीम लिखा पढ़ी कर वापस लौटी

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। ग्राम बामनहेड़ी प्रधान की ग्रामीणों के द्वारा शिकायत पर विकास कार्यो की जांच करने पहुँची टीम ने गांव का किया निरीक्षण,ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताई अपनी समस्या।दरअसल पूरा मामला सदर ब्लाक के बामनहेड़ी गांव का है जहां गांव के ही ग्रामीणों के द्वारा ग्राम प्रधान की विकास कार्यो की शिकायत की गई थी कि ग्राम प्रधान के द्वारा अभी तक गांव में कोई भी विकास कार्य नही किए है और विकास कार्यो के नाम पर लाखों रुपये गबन कर लिए है।अगर ग्राम प्रधान से विकास कार्यो की रूप रेखा मांगी जाती है तो वह भी बताने को तैय्यार नही होते है।ग्रामवासियों की शिकायत पर सदर ब्लाक से पहुँचे ग्राम सेकेट्री के साथ अन्य अधिकारियों ने ग्राम प्रधान व ग्रामीणों संग गांव का हाल-चाल जाना।

अधिकारियों को ग्राम प्रधान नही कराया गया विकाश दिखाते ग्रामीण

इस दौरान ग्रामीणों ने गांव का निरीक्षण करने पहुँचे अधिकारियों को बिजली की समस्या टूटी लाइन,
टूटी फूटी सड़के,सड़को में भरा पानी,नाली न होने से रास्तो पर जलभराव,कूड़े के स्थान नियत न होना,बैठने के लिए सीट का न होना आदि इन सभी समस्याओं से अवगत कराया।जिसे आए हुए अधिकारियों ने नोट किया वही इस दौरान ग्राम प्रधान विनोद कुमार ने बताया कि आज यहां ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारी आए हुए थे।जिन्होंने गांव का निरीक्षण किया है ग्रामीणों की कुछ शिकायत थी रास्तो पर पानी भरने को लेकर जिसे जल्द ही सही कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button