उत्तरप्रदेश

शाम होते ही चली ठंडी शीत लहर को देखते हुए,नगर मजिस्ट्रेट एंव ईओ ने आवारा गौवंशों के पास पहुंचकर गौवंशो को खिलाया गुड़ और चारा

गौवंशों की सेवा करना भी पुनीत कार्य,अतुल कुमार नगर मजिस्ट्रेट

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के अन्तर्ग नवीन मंडी स्थल में बनी आवारा गौवंशों के लिए गौशाला में आज अचानक नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार एंव ईओ नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी जा पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले गौवंशों के रख रखाव के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की वहीं साथ आये अधिनिस्थों को गौवंशों के खान पान की समुचित व्यवस्था करने के दिशा निर्देश भी दिए बाद में नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार एंव नगर पालिका ईओ विनय मणि त्रिपाठी ने गौवंशो को अपने हाथों से गुड़ और चारा भी खिलाया और वहां उपस्थित गौ सेवकों को कहा की गौवंशों की सेवा भी बड़ा धर्म और पूण्य का काम है।

गोवंश को गुड़ खिलाते नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार

प्राप्त जानकारी के अनुसार,जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के कड़े दिशा निर्देशनो के अनुपालन नगर पालिका टीम एंव अधिनिस्थ अधिकारीयों ने शहर के नई मंडी क्षेत्र में इधर उधर आवारा घूमने वाले गौवंशों के रख रखाव एंव उनके खान पान की समुचित व्यवस्था के लिए नवीन मंडी स्थल में एक अस्थाई गौशाला का निर्माण कराया था जिसमे दो दर्जन से भी अधिक आवारा गौवंश ठहरे है।जिनकी देख भाल का कार्य गोकुल गौवंश सेवा दल के पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता जी जान से कर रहे हैं।जहां आज अचानक नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार और नगर पालिका ईओ विनय मणि त्रिपाठी दल बल के साथ पहुंचे।

यहां पहुंचे अधिकारीयों ने सबसे पहले गौवंशों के रख रखाव, ख़ान पान, बरसात एंव ठंड से बचाव सम्बंधित मामले की जानकारी हासिल कि जिसके बाद साथ आये अधिनिस्थों को गौवंशों के खाने पीने आदि सामान की समय पर उप्लब्धता के दिशा निर्देश दिये जिसके बाद दोनों अधिकारीयों ने यहां आवारा गोवंशो को अपने हाथों से गुड़ एंव चारा भी खिलाया साथ ही साथ शहर की जनता एंव गोकुल गौवंश से जुड़े पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक गौवंशों की सेवा करने की बात कही उन्होंने कहा की गौवंशो की सेवा करना भी बड़ा पुनीत कार्य है। इस अवसर पर गोकुल गौवंश सेवा दल से जुड़े अनुज चौधरी, अरविन्द शर्मा, मणिकांत, रवि , अभिषेक तिवारी, सुनील ,अनमोल आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button