उत्तरप्रदेश

बरात से भरी बस और ट्रक की भिड़ंत में दर्जनों घायल,ओवर टेक के चलते हुई दोनों वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत

पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भेज ट्रक चालक को हिरासत में लिया

खबर वाणी भगत सिंह /शिवम् धीमान।।

 मुजफ्फरनगर /छपार : जनपद के नेशनल हाईवे 58 पर थाना छपार अंतर्गत बरला के पास ओवर टेक करने की जल्द बाजी में बारात से भरी बस और ट्रक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमे दर्जनों महिला पुरुष घायल हो गए , आस पास से गजुर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना कर राहत एंव बचाव कार्य शुरू करते हुए दर्जनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, बारात से भरी बस मु0 नगर से चलकर हरिद्वार जा रही थी।

घायलों को बाहर निकलती पुलिस

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जनपद मुज़फ्फरनगर के शहर क्षेत्र से एक बारात की बस बारातियों को लेकर उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही थी।जब यह बस थाना छपार अंतर्गत बरला से आगे निकली तभी ओवर टेकिंग के चलते बस और ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई और बस में सवार दर्जन भर महिला पुरुष घायल हो गए तथा उनमे चीख पुकार मच गई तो वहीं आस पास के राहगीरों ने मोके पर पहुंचकर जहां घटना की सूचना पुलिस को दी तो वहीं राहत एंव बचाव कार्य शुरू करते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया हादसे के दौरान बारातियों से भरी बस में 40,50 लोग सवार थे।

घायल हुए यात्री।घायलों में शहनाज 27, फरीदा 32, रूकसार 70, सायरा, 26,
अकबर 45 सहित दर्जन भर यात्री रहे।

Related Articles

Back to top button