एनएच 58 पर बन रहे पुल की धीमी रफ़्तार के चलते हर रोज लग रहा लंबा जाम, राहगीरों सहित वाहन चालक सरकार और जिला प्रशासन को कोस रहे

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जनपद छपार में कई वर्षों से चल रहे दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे को बनाने के कार्य में जहां एक तरफ हाईवे अथॉरिटी धीमी गति से कार्य कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ हाईवे 58 पर थाना छपार अंतगत बरला में बन रहे फ्लाईओवर के चलते हर रोज रात दिन लगता है भयंकर जाम जिसे खुलवाने में हाईवे अथॉरिटी और पुलिस ना काफी साबित हो रही है तो वहीं यहां से गुजरने वाले वाहन चालक हाईवे अथॉरिटी और जिला प्रशासन को कोसते हुए निकलने को हो रहे मजबूर।
जानकारी के अनुसार,गत कई वर्षों से चले आ रहे दिल्ली देहरादून हाईवे प्रोजेक्ट को अब काफी समय बीत चुका है लेकिन आधे अधूरे हाईवे को बनाने में अब हाईवे अथॉरिटी अपनी नींद से जागता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके चलते थाना छपार अंतर्गत बरला में हाईवे पर पुल आदि बनाने के काम ने जोर पकड़ लिया है लेकिन इन पुलों के कारण दोनों तरफ हाईवे पर कई कई किलोमीटर तक जाम के कारण आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है
इस जाम में हर रोज रात दिन सैंकड़ों से भी ज्यादा वाहन फंस रहे है जिसे खुलवाने में जिला पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारीयों सहित हाईवे अथॉरिटी के कर्मचारी अधिकारी नाकाफी साबित हो रहे हैं। जाम में फंसने वाले लोग हाईवे अथॉरिटी और जिला प्रशासन को कोसते हुए निकल रहे हैं।