पैसे के विवाद के चलते बुजुर्ग की धारदार हथियार से गला रेत कर की हत्या,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

खबर वाणी वैभव शर्मा
गाजियाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के टीला गांव ऑक्सी होम्स के पीछे रविवार सुबह एक बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग का नाम महाराज सिंह और उम्र करीब 63 साल बताई जा रही है। परिजन पैसे के विवाद को लेकर हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रथम दृष्टा यह मामला हत्या का नजर आ रहा है।
जानकारी के अनुसार, परिजनों का आरोप गांव के ही कुछ लोगों पर है जिन्होंने पैसे के लेनदेन को लेकर बुजुर्ग की हत्या की है। जबकि मृतक के पुत्रों ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले पुलिस को शिकायत पत्र देकर मामले से अवगत भी कराया था लेकिन पुलिस ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया।

सीओ बॉर्डर राकेश मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।