Breaking Newsउत्तरप्रदेश

गंग नहर पटरी मार्ग पर वन विभाग की मिलीभगत के चलते काट डाले कीमती पेड़, वन विभाग के आलाधिकारी कह रहे कार्यवाही की बात

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के नहर पटरी मार्ग पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने देखा की नहर किनारे वन विभाग की भूमी पर से किन्ही अज्ञात लोगों ने वन विभाग की मिलीभगत से कई कीमती पेड़ काट डाले गए ग्रामीणों का आरोप है की देर रात्रि में हर रोज काटे जाते है नहर पटरी मार्ग से कीमती पेड़ तो वहीं जब इस सम्बन्ध में जिला वन अधिकारी सूरज कुमार से बात की गई तो उन्होंने दोषी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की बात कही है। दरअसल पूरा मामला जनपद मुज़फ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गंग नहर मार्ग का है जहां आज दिन निकलते ही खेतों में जा रहे ग्रामीणों में उस वक्त सनसनी फैल गई जब उन्होंने गंग नहर मार्ग पर वन विभाग की जमीन पर खड़े सागोन और शीशम के कई कीमती पेड़ कटे हुए देखे है। ग्रामीणों ने दबी जुबान से आरोप लगाते हुए बताया की स्थानीय लकड़ी माफियों ने वन विभाग के कर्मचारियों से सांठ -गांठ करते हुए वन विभाग की जमीन पर खड़े सागोन और शीशम के कई कीमती पेड़ों को काट डाला।

तो वहीं अगर सूत्रों की बात माने तो मोरना भोपा व गंगा खादर क्षेत्र में बड़े स्तर पर चल रहा है हरे वृक्षों का कटान ग्रामीणों ने बताया की गंग नहर पटरी पर हो रहा कीमती वृक्षों का कटान जिसमे शीशम व सागवन के वृक्षों को साँठगाँठ से काटकर लकड़ी माफिया खेल रहे लाखों का खेल उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर भी घम्भीर आरोप लगाते हुए बताया की गंग नहर किनारे सैंकड़ों अवैध आरा मशीनों में हर रोज लाखों पेड़ो को काटकर हरियाणा और दूसरे राज्यो में भेजा जाता है इसी गोरख धंदे के बीच में वन विभाग की जमीनों पर खड़े कीमती पेड़ों को भी मिलाकर क्षेत्रिये लकड़ी माफियां वन विभाग की मिलीभगत से हर रोज कर रहे है लाखों के वारे न्यारे।

Related Articles

Back to top button