घर पर शादी का कार्ड देने आए दो अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग महिला से चाकू की नोक पर करी लूट
खो रुपए की ज्वेलरी और नकदी लूटकर ले गए बदमाश, पुलिस मामले की जांच में जुटी

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। अगर आपके घर भी अनजान व्यक्ति शादी का कार्ड व अन्य किसी काम से आपके घर में दाखिल हो रहे हैं तो हो जाएगा सावधान क्योंकि बदमाशों ने लूट चोरी जैसी घटना देने के लिए निकाल लिए हैं नए-नए तरीके जब तक आप घर में आए किसी अनजान व्यक्ति की पुष्टि ना कर ले तब तक घर के अंदर दाखिल ना होने दें। ताजा मामला विजय नगर थाना क्षेत्र इलाके में एक बुजुर्ग महिला से चाकू की नोक पर लाखों रुपए की ज्वेलरी व नगदी लूटने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुजुर्ग पीड़ित महिला के बेटे का नाम लेकर घर के अंदर शादी का कार्ड देने के बहाने से आए बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को चाकू की नोक पर रखकर घर में रखे लाखों रुपए के गहने और कैश लेकर फरार हो गए। पुलिस के मुस्तैदी के बाद भी पुलिस के खौफ से बेखौफ होकर बदमाश चोरी लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है। पुलिस भले ही बदमाशों पर लगातार कार्यवाही करके बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज रही है मगर पुलिस के लाख मंसूबे के बाद भी पुलिस बेखौफ होकर बदमाश जिले में नए-नए तरीके से घटना को अंजाम दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार,पीड़ित महिला के बेटे का नाम लेकर शादी का कार्ड देने के बहाने घर में दाखिल हुए थे बदमाश शादी का कार्ड देते हुए बदमाशो ने बुजुर्ग महिला से चाय पीने की मांग रखी थी। जब महिला चाय बनाने के लिए अपनी किचन में गई, तो उसी समय बदमाशो ने किचन का दरवाजा भी बंद कर लिया और महिला की गर्दन पर चाकू रखकर घर मे रखी ज्वेलरी और नगदी के लिए दबाव बनाया गर्दन पर रखकर चाकू के डर से बुजुर्ग महिला ने घर में ज्वेलरी और नगदी बता दी दूसरे बदमाश घर मे रखी जेवर और नगदी निकालने लगा। बुजुर्ग महिला घर में अकेली थी इसलिए बदमाशो ने बड़ी ही आसानी से घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित महिला की तरफ से पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने बताया कि विजय नगर थाना क्षेत्र इलाके में एक बुजुर्ग महिला से कुछ बदमाशों द्वारा शादी का कार्ड देने के बहाने घर में घुस कर घटना को अंजाम दिया गया है मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।