उत्तरप्रदेश

सवा करोड़ की लागत से खरीदे गए संसाधनों के बल पर होगी शहर के सभी वार्डों की साफ सफाई,नगरपालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। नगर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल की अगर माने तो अब शहर भर की साफ सफाई सवा करोड़ की लागत से ख़रीदे गए संसाधनों के बल पर युद्ध स्तर से की जायेगी ,कम संसाधनों के आभाव में हो रही साफ सफाई को लगेंगे अब पंख होगी शहर के सभी वार्डों की साफ सफाई, अंजू अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद द्वारा की साफ सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए छोटे ट्रैक्टर ट्रॉली कम्पेक्टर विद गाड़ी,रोबोट विद अटैचमेंट का उद्घाटन कंपनी बाग में कई सभासदों की मौजूदगी में किया गया जो कि लगभग सवा करोड रुपए की कीमत से मंगाए गए हैं। जिनका पालिकाध्यक्ष ने कई सभासदों, कर्मचारी गणों,एवं अधिकारियों के साथ बहुत ही बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की तुरंत ही मंगाए गए सभी संसाधनों को शहर की साफ सफाई व्यवस्था में लगा दिया जाए और 50 के 50 वार्डो को साफ सुथरा कराया जाए। इसके बाद पालिका अध्यक्ष ने कंपनी बाग का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान साफ – सफाई व्यवस्था दुरुस्त ना मिलने पर नाराजगी जताई और टूटी हुई बैंचो को तुरंत ठीक कराने के अधिनिस्थों को दिशा निर्देश दिए।

साफ सफाई के लिए लाए गए टैक्टर

यहां पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा की साफ सफाई को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिस तरह से शहर के विकास के लिए मैं रात दिन लगी हुई हूं उसी तरह से आप लोगों को भी मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर लगना होगा।इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, सभासद पूनम शर्मा,परवीन पीटर,अन्नू कुरैशी,अब्दुल सत्तार मंसूरी,संजय सक्सेना,हनी पाल,सरफराज आलम,मोहम्मद सरफराज,मोहम्मद दिलशाद,भीष्म, मोहम्मद याकूब,अरविंद धनगर,राहत, अमित बॉबी,लक्ष्मण सिंह,मोहम्मद शफीक,विकास गुप्ता,इस्पेक्टर उमाकांत,संजय पुंडीर,बड़े बाबू पूरन चंद,लिपिक दुष्यंत,सहित एसके बिट्टू एवं अन्य लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button