उत्तरप्रदेश

ओवर लोडिंग गन्नों से भरे ट्रैक्टर ट्राले की चपेट में आने से भाजपा के पूर्व विधायक सहित 6 भाजपाई हुए घायल, जिनमे से एक की हालत गंभीर मेरठ किया रेफर

हादसे की सूचना मिलने के घन्टो बाद पहुंचे पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारी

खबर वाणी भगत सिंह/शिवम् धीमान

मुज़फ्फरनगर। छपार जिलेे में ओवर लोडिंग का खेल रुकने का नाम नही ले पा रहा है चाहे रेत, रोड़ी ,कोर्सेंट, का मामला हो या फिर ओवर लोड गन्नों से भरे ट्रैक्टर ट्रालों का ही क्यों न हो इन ओवर लोडिंग वाहनों की चपेट में आने से अक्सर लोग घायल हो रहे है तो वहीं इनके भारी भरकम वजन से सड़कों को भी खासा नुक्सान हो रहा है ताज़ा मामला भी ओवर लोडिंग से ही जुड़ा है जिसमे ओवर लोडिंग गन्नों से भरे ट्रैक्टर ट्राले की चपेट में आने से लगभग आधा दर्जन भाजपाई घायल हो गए है जिनमे एक पूर्व विधायक व् एक पत्रकार भी शामिल है हादसे के वक्त आस पास से गुजर रहे राहगीरों ने किसी तरह सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां से एक भाजपा नेता की हालत घम्भीरता के चलते उसे हायर सैंटर मेरठ रैफर कर दिया गया है उधर हादसे की सूचना मिलने के घन्टों बाद पहुंचे पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारीयों के प्रति भाजपाइयों में खासा रोष बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद मु0 नगर से भाजपा के पूर्व विधायक अशोक कंसल सहित डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, वैभव त्यागी, शिव कुमार कश्यप, पत्रकार लोकेश भारद्वाज, रक्षित नामदेव सहित लगभग आधा दर्जन भाजपाई एक शादी समारोह में उत्तराखंड के रुड़की में जा रहे थे। जब इनकी कार नेशनल हाईवे 58 पर स्थित थाना छपार के नजदीक पहुंची तभी आगे चल रही ओवर लोड गन्नों से भरे ट्रैक्टर ट्राली के अचानक ब्रैक लग गए जिस कारण इनकी कार आगे चल रहे गन्नों से भरे ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई टक्कर लगते ही कार सवार सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए उधर ट्रैक्टर ट्राली सवार अपना ट्रैक्टर लेकर मोके से फरार हो गया हादसे के चलते मोके पर कई वाहन सवार रुक गए आस पास के ग्रामीणों ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

जहां सूचना मिलते ही भजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, श्रीमोहन तायल, सचिन सिंघल सहित सुखदर्शन बेददी सहित कई भाजपाई जिला अस्पताल पहुँच गए और सभी घायलों का हाल चाल जाना उधर जिला अस्पताल पहुंचे सभी घायलों में से भाजपा नेता शिव कुमार कश्यप की हालत घम्भीरता के चलते उन्हें मेरठ हायर सैंटर रैफर कर दिया गया हादसे के घन्टो बाद जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस एंव प्रशासनिकअधिकारीयों ने भी घायलो का हाल चाल जाना तो वहीं हादसे की सूचना मिलते ही कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के भाई ललित अग्रवाल सहित राज्य मंत्री विजय कश्यप भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना।यहां ओवर लोडिंग के सवाल पर मंत्री विजय कश्यप ने कार्यवाही कराये जाने की बात कही है छपार थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 58 के सिसौना गांव के पास की घटना।

Related Articles

Back to top button