कोरोना से बचाव को गुलमोहर सतर्क

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। गुलमोहर आरडब्ल्यूए की बैठक में कोरोना से बचाव के बारे में चर्चा की गई। मंगलवार को आरडब्ल्यूए कार्यालय में आयोजित बैठक में आरडब्ल्यूए के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में देश मे फैले कोरोना वायरस के खतरे के चलते सुरक्षा के बारे में चर्चा की गई। आरडब्ल्यूए गुलमोहर में मौजूद लगभग छह सौ पच्चीस फ्लैटों में रह रहे परिवारों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नज़र आ रहा है। इसी चिंता के चलते आरडब्ल्यूए द्वारा कॉलोनी में स्थित तीस लिफ्टों को दिन मे दो बार सेनेटाइज़्ड करने का भी इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही कॉलोनी के सफाई कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों को भी मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराये गये हैं।

गुलमोहरवासियों के लिए भी आरडब्ल्यूए ने दिशा निर्देश जारी किये हैं। आरडब्ल्यए द्वारा घरों में काम करने वाले कर्मचारियों को खांसी जुकाम होने पर तत्काल अवकाश पर भेजने, एन्क्लेव में रह रहे सभी लोगों को मास्क सेनेटाइजर प्रयोग करने, वायरस का खतरा टल जाने तक एक दूसरे से हाथ मिलाने से बचने, किसी सामान की डिलीवरी लेने के लिये स्वयं कॉलोनी के गेट पर आने तथा विदेश से आये लोगों की सूचना तत्काल आरडब्ल्यूए कार्यालय में देने के निर्देश दिए हैं। वहीं आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेंद्र राजपूत व सचिव जीसी गर्ग पूर्व अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने बताया कि देश में जिस प्रकार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसको देखते हुए एन्क्लेव में निवास कर रहे सभी लोगों को सुरक्षित रखने के लिये ये निर्देश जारी किए गए हैं।