गाजियाबाद

दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने डॉक्टर से लूटी चैन

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। जहां एक तरफ एसएसपी कलानिधि नैथानी शहर के थानों का निरीक्षण कर अपनी पुलिस को दिशा निर्देश दे रहे हैं कि जिले में पुलिसिंग व्यवस्था बेहतर बनाई जाए। वही पुलिस के खौफ से बेखौफ होकर दो बाइक सवार बदमाशों ने एक डॉक्टर के गले से चैन लूटकर मौके से फरार हो गए इस लूट के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाजियाबाद शहर में पुलिस व्यवस्था कितनी बेहतर है। दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाश एक लूट की घटना को अंजाम देखकर आसानी से फरार हो जाते है।

जानकारी के अनुसार इंद्र शर्मा विजय नगर थाना क्षेत्र के ए 95 गली नंबर 3 राहुल विहार 2nd प्रताप विहार इलाके भारद्वाज डेंटल क्लीनिक के नाम से क्लीनिक चलाते हैं पीड़ित इंदर शर्मा ने बताया कि आज करीब 3:00 बजे अपने क्लीनिक में पंखा लगवाने के लिए इलेक्ट्रिकल के पास गए थे वहां से लौटते समय सामने से आ रहे दो बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से चेन झपट कर फरार हो गए पीड़ित ने पुलिस को मामले में शिकायत दे दी है।शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर जुट गई है।

Related Articles

Back to top button