उत्तरप्रदेश

जनता कर्फ्यू की अपील करने के लिए पूरे प्रशासनिक अमले के साथ सड़कों पर उतरी जिलाधिकारी, लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की

शहर के मुख्य चौराहों पर निकलकर जिलाधिकारी ने किया शहर की जनता को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कई स्थानों पर कराई फोंगिंग भी

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ऐ डी एम अमित सिंह एंव नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारीयों ने एक साथ मिलकर शहर के मुख्य चौराहो का भरमन किया जहां सभी अधिकारीयों ने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा की कोरोना वायरस से जितना हो सके उतना बचें। हर एक घण्टे में अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं एंव हर दूसरे व्यक्ति से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाएं रखें। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया की कल यानि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू रहेगा जिसमे हम अभी से ही प्रयास कर रहे हैं की लोग अपने घरों में रहे इसी के साथ हम लोग सुबह सवेरे भी शहर की जनता से अपने घरों में रहने की अपील करेंगें। उन्होंने बताया की कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतेजामात कर रखे हैं शहर में जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर कई जगहों और कालोनियों में फोंगिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। मुज़फ्फरनगर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने और कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील के लिए मुजफ्फरनगर की हृदय स्थली शिवचौक पहुंची।जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने लोगों से अपील की है कि कल सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक अपने घरों में रहे, सैनिटाइजर का उपयोग करते रहें, बार बार हाथ धोते रहे, भीड़ भाड़ में जाने से बचें, अनावश्यक यात्रा न करें। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने पूरे शहर को अलग-अलग सेक्टरों में बांट दिया है हम अलग अलग टीम बनाकर प्रत्येक सेक्टर को कवर कर रहे हैं। साफ सफाई कराई जा रही है, जगह-जगह फोंगिंग करा रहे हैं। हम लोगों ने गांव देहात में भी लोगों को जागरूक किया है।लोगों को सेफ हैंड वॉशिंग के बारे में जानकारी दे रहे हैं।सोशल डिस्टेंसिंग के लिए माइक लगा कर अनाउंसमेंट कराया जा रहा है, कल माननीय प्रधानमंत्री जी ने जनता कर्फ्यू की अपील की है तो हम लोग भी लोगों से अपील कर रहे हैं की कल घर में ही रहे।

हम लोगों के साथ व्यापार मंडल के लोग भी हैं हमारे साथ वह भी अपील कर रहे हैं कि कल कम से कम मूवमेंट करें, कोरोना वायरस से बचने के लिए हम लोगों ने मुजफ्फरनगर जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड बना रखे हैं, प्राइवेट वार्ड की भी व्यवस्था की गई है, उसके अलावा बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज और कुछ प्राइवेट अस्पतालों में भी हम लोगों ने वार्ड की व्यवस्था की है।जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ,नगर पालिका परिषद के अधिशासी अभियंता विनय मणि त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button