थम इम्प्रेशन मशीन का इस्तेमाल होने से राशन डीलरों को सता रहा कोरोना संक्रमण का डर
रजिस्टर पर एंट्री करने के बाद राशन वितरण करने के लिए यूपी सरकार से लगाई मदद की गुहार

खबर वाणी वैभव शर्मा
ग़ाज़ियाबाद। पूरे देश में कोरोना वायरस की दहशत हर तरफ नजर आ रही है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉक डाउन को लागू करने के साथ साथ कई एतियाती कदम देश की सरकार के साथ राज्य सरकारों द्वारा उठाये गये हैं। लेकिन इन कदमो के बाद भी उत्तर प्रदेश में राशन बाटने वाले कोटेदार डरे हुये है ।जिसकी वजह है आने वाले 1 तारीख को बटने वाला राशन जिसमे महज कुछ ही दिन बचे हैं! और कोटेदारों को डर है राशन बाटने के दौरान थम इम्प्रेशन मशीन के इस्तेमाल करना होता है। जो राशन लेने आने वाले लोगो को इस मशीन में अपने थम इम्प्रेशन को लगाना होता है। जिससे उनकी सभी डिटेल होती है। अब डर है कि राशन बॉटने के दौरान जब थम इम्प्रेशन मशीन के इस्तेमाल किया जाएगा तो कोरोना जैसी खतरनाक वायरस से राशन डीलर के साथ साथ उनके यहां राशन लेने वालों को बड़े पैमाने पर संक्रमण से सकता है। राशन कोटेदार ( राशन डीलर ) अपने इस डर की वजह से सभी जगह गुहार लगा रहे हैं । सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और खाद्य आयुक्त को भी लेटर लिख कर इस खतरे के डर को बताया गया है। हालांकि कोई ऐसी राहत यूपी के राशन डीलर को अभी नही मिली है जिससे इस थम मशीन के इस्तेमाल से बचा जा सके । अब डर और दहशत का माहौल इन राशन कोटेदारों में है। राशन कोटेदार एशोसियेशन के पदाधिकारी के अनुसार एक- एक राशन डीलर की दुकानों पर 500 – 700 तक राशन कार्ड धारक है। जो आने वाली 1 अप्रेल को राशन बटते समय यहां राशन लेने के लिए पहुचेंगे। थम इम्प्रेशन मशीन का इस्तेमाल वर्तमान नियमो के हिसाब से सभी लोगो को करना होगा। जिससे कोटेदारों को खुद के साथ साथ राशनकार्ड धारकों में कोरोना जैसा संक्रमण आसानी से फेल सकने की आशंका है और यही आशंका उन्हें डरा रही है। अब यूपी सरकार से मदद को गुहार इन लोगो ने लगाये है । उनका कहना है कि जिस तरह थम मशीन के इस्तेमाल किये जाने से पहले सिर्फ रजिस्टर पर एंट्री करने के बाद लोगो को राशन वितरण किया जाता था वही व्यवस्था कुछ महीनों के लिए लागू करी जाये।

ऑलइंडिया कोटेदार एसोसिएशन के डीलर उपाध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस छूने और उसके बाद अपने मुंह नाक पर संक्रमित हाथों को लगाने से फैल सकता है तो ऐसे में जिलाधिकारी भी कह रहे है कोटेदारों की इस परेशानी पर ध्यान दिया जायेगा और सरकारी अमले से बात की जायेगी। जब मौजूदा समय हालातो के चलते थम इम्रेशन के जरिये सभी सरकारी दफ्तरों में थम इम्प्रेस के जरिये अटेंडेंस पर भी रोक लगाई जा चुकी है तो ऐसे हालातों में अगर कोई भी संक्रमित व्यक्ति उस थम मशीन पर अंगूठा लगाता है तो फिर उस हालात में कितनी तेज़ी से संक्रमण घर घर तक पहुंच जाने का खतरा बढ़ जायेग । ऐसे में सरकार को फिलहाल 2 से 3 महीने तक दूसरी व्यवस्था कर अंगूठा लगाने वाली मशीन को रोक देना चाहिए और कोटेदार के दुकानों पर व्यवस्था बनाए ताकि भीड़ बढ़ने के हालात में और फ्री अनाज के चक्कर में लोग संक्रमित न हो जाये ।