Breaking News

देखें वीडियो कैसे अपनी गुल्लक फोड़ कर अपने भाई के साथ पैसे डोनेट करने डीएम कार्यालय पहुँचे नन्हे दानवीर केशवः व उसका भाई

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। भारत में कोरोनावायरस से निपटने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से सहयोग करने की अपील की, जिसके बाद देश के लोगो ने बढ़-चढ़कर प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में सहयोग करना शुरू कर दिया है। बड़े-बड़े उद्योगपति, फिल्मी कलाकार और आम लोग प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में अपना-अपना सामर्थ्य अनुसार सहयोग कर रहे हैं। आज जिलेे में एक नन्हा दानवीर जो अपनी और अपने भाई की गुल्लक फोड़ कर प्रधानमंत्री को सहयोग राशि देने के लिए सामने आया है। मुजफ्फरनगर के नगर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड पर रहने वाले केशव ने अपनी और अपने भाई की गुल्लक फोड़ कर और अपने मम्मी, पापा, बहन से भी सहयोग लेकर कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए गुल्लक धनराशि जिला प्रशासन को भेट की है।

कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते  गरीब  लोगों की मदद के लिए दो नन्हे दानवीर ने अपनी गुल्लक फोड़ कर धनराशि निकाल कर प्रशासन को भेंट की

रास्ते में पुलिसकर्मियों ने जब केशव को गुल्लक के साथ देखा तो मासूम के जज्बात को देख पुलिसकर्मी केशव के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए। कक्षा नौ के छात्र केशव ने बताया कि हम यह धनराशि डीएम ऑफिस में डोनेट करने के लिए जा रहे हैं। जिन गरीब लोगों को खाने-पीने की वस्तुएं नहीं मिल रही है,उसमें हम कुछ सहयोग करना चाहते हैं। उन्हें यह प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली है। केशव ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीबों के लिए इतना कुछ कर रहे हैं, उसमें हम लोग भी अपना कुछ सहयोग तो कर ही सकते हैं।

Related Articles

Back to top button