Breaking Newsउत्तरप्रदेश

विधायक विक्रम सैनी ने दी कोविड केयर फंड में एक करोड़ रुपए की राशि, पहले भी कर चुके थे 25 लाख की मदद

खबर वाणी भगत सिंह 

मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा से विधायक विक्रम सैनी ने आज विधायक विकास निधि से कोरोना केयर फंड में ₹ एक करोड़ रुपये की मदद मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव को दी है, इससे पूर्व भी खतौली विधायक विक्रम सैनी कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए ₹25 लाख की मदद कर चुके हैं।

दरअसल आज दोपहर खतौली विधायक विक्रम सैनी विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव के पास पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कोरोना केयर फंड के नाम एक करोड़ रुपये की राशि निर्गत करने की बात कही है।यहां पहुंचे विक्रम सैनी ने बताया की आज हमने एक करोड़ रुपए की राशि निर्गत करने का एक पत्र मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव को दिया है।उन्होंने बताया की हमने कोरोना से निपटने के लिए ₹25 लाख की धनराशि विधायक निधि से पहले दी थी ताकि हमारे प्रदेश की जनता, हमारे विधानसभा की जनता कोरोना से सुरक्षित रहे। लोगों को दवाइयां और वेंटिलेटर की सुविधा मिले इसलिए यह सब किया जा रहा है।उधर मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव ने भी बताया कि मुख्यमंत्री जी ने जो कोरोनावायरस केयर फंड बनाया है, उसमे माननीय विधायक जी ने अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपए की राशि दी है,25 लाख की धनराशि विधायक जी ने पहले जिला स्तर पर दी थी,अब एक करोड़ की धनराशि प्रदेश स्तर पर दी है।

Related Articles

Back to top button