Breaking Newsउत्तरप्रदेश

कोरोना पीड़ितों ने सीएम योगी को कहा धन्यवाद!

खबर वाणी संवाददाता

लखनऊ। प्रदेश में फैल रही कोरोना महामारी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद चिंतित हैं। मुख्यमंत्री योगी जनता के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता करने के मूड में नहीं दिखाई दे रहें। जिसको लेकर अब सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस से कोरोना पीड़ितो को कॉल कर उनका निरंतर स्वास्थ्य का हाल पूछा जा रहा है। योगी सरकार कोरोना पीड़ितो के स्वास्थ्य का हाल पूछने के बाद उनसे उनके समस्याओं के बारे में भी पूछ रही हैं और उनका समाधान करने पर बेहद जोर दे रही हैं।

सीएम योगी ने हाल ही में अधिकारियों को निर्देशित किया था कि मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अस्पतालों में भर्ती हुए मरीजों के स्वास्थ्य का हाल लिया जाए।

आदेश का पालन करते हुए पिछले कई दिनों से सीएम हेल्पलाइन (1076) के माध्यम से दिव्यांग बच्चों के साथ विशेष सचिव, मुख्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह ने कई मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य का हाल पूछा साथ ही उनकी समस्याएं जानी और स्थानीय प्रशासन को समस्या खत्म करने का निर्देश दिया।

मरीजों से विशेष सचिव, मुख्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह ने जब बात की तो मरीजों ने उन्हें बताया कि वार्ड और शौचालय की सफाई व्यवस्था अच्छी है. तीन वक्त का बढ़िया खाना भी मिल रहा है. बाकी व्यवस्था भी अच्छी है. जिसके लिए कोरोना पीड़ितो ने सुचारू व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराने और स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए सीएम योगी को धन्यवाद कहा।

कोराना पीड़ितो ने निवेदन किया कि उनका टेस्ट करवा कर उन्हें घर भेज दिया जाए।

Tags

Related Articles

Back to top button