UP : 2 जगह भीषण सड़क हादसा 6 किसान, 1 बच्ची की मौत
इटावा और मैनपुरी में हुए सड़क हादसे

खबर वाणी संवाददाता
इटावा। उत्तर प्रदेश में मजदूरों के साथ सड़क हादसे का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक बड़े हादसे सामने आ रहे है। यूपी में अबतक 150 से ज्यादा मजदूर सड़क हादसे में अपनी जान गवां चुके है। ताज़ा मामला यूपी के इटावा का है जहां मंगलवार देर रात ट्रक और पिकअप में भयंकर भिड़ंत हो गई. नेशनल हाइवे पर हुए इस हादसे में सब्जी बेचने जा रहे 6 किसानों की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि कई किसानों के घायल होने की खबर हैं।
हादसा इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुआ। वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि पक्के बाग के पास मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि के करीब यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर तोड़ते हुये सड़क के दूसरी ओर आ गया और विपरीत दिशा से जा रहे कटहल लदे पिकअप वाहन पर पलट गया। इस हादसे में पिकअप पर सवार छह सब्जी विक्रेताओं की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल एक विक्रेता को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक को पकड़ लिया है।
ट्रक चालक और मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वहीं इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्रक और पिक अप वैन की टक्कर से लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया हैं।
मुख्यमंत्री ने मृत किसानों के परिवार वालों को 2-2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।
मैनपुरी में भी सड़क हादसा, 6 वर्षीय बच्ची की मौत
लॉकडाउन की वजह से एक परिवार हरियाणा से अपने घर यूपी लौट रहा था। इसी बीच किशनी थाना क्षेत्र के मैनपुरी-इटावा बार्डर पर एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और उसने उस परिवार कि 6 साल की बच्ची को रौंद दिया. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल इस लॉक डाउन में शिवकुमार बेरोजगार हो गया था उसके पास एक वक़्त की रोटी के भी पैसे नहीं थे। तब शिवकुमार ने अपनी पत्नी व 2 छोटे बच्चों के साथ हरियाणा से अपने घर सीतापुर वापस घर जाने का फैसला किया। कभी पैदल तो कभी ट्रक-ट्रैक्टर के माध्यम से वह मैनपुरी-इटावा बॉर्डर तक पहुंचा. वहां तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया और उसने शिवकुमार की 6 साल की बच्ची को रौंद दिया. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।