AAP विधायक आतिशी कोरोना पॉजिटिव

खबर वाणी संवाददाता
दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी के नेताओं को जानें किसकी नजर लग गई। एक के बाद एक आम आदमी पार्टी के नेता बीमार पड़ते जा रहे है। कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उसके बाद स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन और अब आतिशी की तबीयत खराब हो गई हैं। आतिशी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
आपको बता दें कि आतिशी कोरोना महामारी को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ पिछले कुछ दिन से काम कर रहीं थीं। जिसके बाद उसी हेल्थ डिपार्टमेंट के एक अधिकारी की 11 जून को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। तब से आतिशी कि तबीयत भी हल्की खराब चल रही थी। उन्हें सर्दी खांसी के लक्षण नज़र आ रहे थे। जिसके बाद 16 जून को आतिशी ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, बुधवार (आज 17 जून) को आतिशी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल आतिशी ने खुद को होम आइसोलेट किया है।