Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

सब्जी लेने निकले दंपति सहित नदी में गिरी कार, सभी सुरक्षित

आरिफ मलिक

गाजियाबाद : इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की वसुंधरा चौकी स्थित हिंडन नदी में एक गाड़ी गिरने का मामला सामने आया है। हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई।

दरअसल इंदिरापुरम थाने के वैशाली सेक्टर 9 निवासी पारस अपनी पत्नी के साथ शक्ति खंड 3 इलाके में सब्जी लेने निकले थे। जैसे ही पति-पत्नी वसुंधरा स्थित हिंडन नदी यू-टर्न के पास पहुंचे। तो उन्होंने गाड़ी को यू-टर्न करने की कोशिश की। तभी उसी दरमियान गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी हिंडन नदी में जा गिरी। घटना के बाद राहगीरों ने सारी घटना पुलिस को बताई।

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पारस और उनकी पत्नी सहित उनकी बलेनो गाड़ी को नदी से बाहर निकाला। हालांकि इस पूरी घटना में किसी को भी चोट लगने की खबर सामने नहीं आई।

वहीं राहगीरों ने पुलिस को बताया कि गाड़ी महिला चला रही थी। वहीं महिला के पति पारस का कहना है कि गाड़ी वह चला रहे थे और यू-टर्न करते वक्त गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया जिसके चलते गाड़ी हिंडन नदी में जा गिरी।

Related Articles

Back to top button