Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

साहिबाबाद में बाप बेटी की गला रेत कर हत्या, परिस्थितियां संदिग्ध

खबरवाणी संवाददाता

गाजियाबाद : शुक्रवार सुबह थाना साहिबाबाद के शहीद नगर कॉलोनी में एक 38 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पुत्री की गला रेत कर हत्या होने का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल 38 वर्षीय अब्दुल्लाह मूल रूप से जनपद बुलंदशहर के गांव जलालपुर का रहने वाला था । वह पिछले करीब 7 साल से शहीद नगर कॉलोनी में किराए के मकान में अपनी पत्नी व तीन बेटी और एक बेटे के साथ रहता था। शुक्रवार सुबह अब्दुल्लाह अपनी 8 साल की बेटी के साथ घर पर था। उसी दौरान किसी ने उनकी हत्या कर दी थी। सुबह जब पड़ोसियों ने अब्दुल्लाह का दरवाजा खटखटाया तो गेट नहीं खुला।

उसके बाद आस पड़ोस के लोगो ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि अब्दुल्ला गया उसकी बेटी कमरे में खून से लथपथ पड़े हैं। आज पड़ोसियों ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि अब्दुल्लाह का किसी से कोई विवाद नहीं था।

देखे वीडियो : शाहीदनगर इलाके में हुई बाप बेटी की हत्या के बारे में क्या कहते है एसएसपी कलानिधि नैथानी

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि शुक्रवार सुबह बाप बेटी की हत्या की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली थी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस और कप्तान ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब यह जानने में जुटी है की अब्दुल्ला और उसकी पुत्री की हत्या किसने और किस वजह के चलते की।

Tags

Related Articles

Back to top button