पड़ोसियों के तंज कसने से परेशान युवक ने मकान की छत से लगा दी छलांग

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। विजयनगर थाना क्षेत्र की जल निगम चौकी इलाके के अकबरपुर बहरामपुर कॉलोनी में एक ऐसा अजीबो गरीब मामला देखने को मिला है। जब अपने पड़ोसियों के तंज कसने पर एक सिरफिरे युवक ने अपने मकान की छत से ही छलांग लगा दी। इस दौरान युवक मकान के बाहर से जा रहे बिजली के तारों में फंस गया और काफी देर बाद वह जमीन पर गिरा। गनीमत रही कि इस दौरान युवक को बिजली का करंट नहीं लगा ।क्योंकि बिजली के तारों पर पीवीसी चढ़ी हुई थी। लेकिन जितनी देर युवक बिजली के तारों में फंसा रहा। तो बड़ी संख्या में भीड़ मौके पर जमा हो गई। युवक ने छत पर चढ़ने के काफी प्रयास किया मगर युवक वापस छत पर चढ़ नही पाया और छत से नीचे गिर गया।इकट्ठा हुए लोगो ने जब युवक पर जमीन पर सही सलामत गिरा देखा तो सभी की सांस अटक गई। जब युवक को लोगों ने सही सलामत देखा तो लोगों ने राहत की सांस ली।
देखे वीडियो : सरफिरे युवक ने मकान की छत से छलांग लगाने के बाद पड़ोसियों के बारे में क्या कहा
जानकारी के अनुसार, मोनू नाम के इस युवक ने बताया कि वह पिछले 4 साल से अकबरपुर बहरामपुर कॉलोनी ने अपने मकान में रहता है ।वह प्रिंटिंग का कार्य करता है और उसके पिताजी दिल्ली चावड़ी बाजार में नौकरी करते हैं ।पूरा परिवार पिछले 4 साल से यहीं रहता है ।आरोप है कि पड़ोसियों के द्वारा किसी न किसी बात को लेकर लगातार तंज कसा जाता है। इससे परेशान होकर युवक ने आज नशे की हालत में घर की छत से छलांग लगा दी और वह बिजली के तारों में फस गया। मोनू ने बताया कि उसने दोबारा से छलांग लगाई तो वह जमीन पर गिर गया उसे कुछ चोट अवश्य आई लेकिन उसकी जान बच गई। हालांकि युवक का नशा कम हुआ तो उसे खुद अपनी इस गलती का एहसास हुआ और वह खुद भी डर गया कि यदि बिजली के तारों पर पीवीसी ना होती तो उसकी जान जा सकती थी,या ऊपर से जमीन पर गिर कर उसकी मौत भी हो सकती थी। बहरहाल इस पूरे मामले का जिम्मेदार मोनू ने अपने पड़ोसियों को ही ठहराया है।