Breaking Newsउत्तरप्रदेश

जानसठ रॉड स्थित द्वारका सिटी में 200 बेड क्षमतायुक्त L-1कोविड 19 केयर सेंटर का मंत्रियों ने किया शुभारंभ

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बनाया गया है केयर सेंटर

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर आज जनपद मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड पर स्थित द्वारका सिटी में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए 200 बेड क्षमतायुक्त L-1 कोविड 19 केयर सेंटर का केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ,राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक प्रमोद ऊंटवाल,जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, ऐ डी एम प्रशासन अमित कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट एंव सी एम ओ प्रवीण कुमार चोपड़ा द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।

देखे वीडियो : जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए 200 बेड क्षमतायुक्त L-1 कोविड 19 केयर सेंटर पर क्या कहते है केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुज़फ्फरनगर में बढ़ते कोरोना पोजिटिवों को लेकर जहां जिला प्रशासन चिंतित है तो वहीं इसके प्रकोप में आने वाले लोगों की सुविधा को लेकर जिला प्रशासन एंव जनप्रतिनिधियों ने भी कमर कस ली है जिसके चलते आज नेशनल हाईवे 58 पर स्थित कोविड केयर सैंटर का केंद्र एंव राज्य मंत्री सहित विधायक गणों ने कोविड-19 सेंटर का उद्घाटन व् निरीक्षण भी किया।

यहाँ पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर में बढ़ते क्रोना संक्रमण को लेकर द्वारका सिटी में 200 बेड क्षमता L1 कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है।

जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित व्यक्तियों का इलाज किया जाएगा केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि यहां पर सांसद एवं विधायक निधि के द्वारा जिला प्रशासन को स्वास्थ्य संबंधी उपकरण भी दिए गए हैं जिससे कि मुजफ्फरनगर में किसी भी मरीज को किसी तरह की कोई भी परेशानी ना हो।

 

उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार चोपड़ा एमडीए सचिव सहित पुलिस एंव प्रशासनिक आलाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button