कोरोना : DELHI में 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल, डिप्टी सीएम ने दिए आदेश

खबरवाणी संवाददाता
दिल्ली : देश मे बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर राज्य सरकारें भरपूर संभव कोशिश कर रही है। वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी दिल्ली में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण को देखते हुए। दिल्ली के सभी स्कूलों को 31 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला किया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ट्वीट कर यह जानकारी दी है जिसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नेे बताया कि,
दिल्ली में सभी स्कूल कोरोना के कारण अभी 31 अक्तूबर तक बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal ने कहा है कि एक अभिभावक होने के नाते वे परिस्थिति की गम्भीरता को समझते हैं. इस समय बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई ज़ोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को निर्देश दिए हैं कि अब दिल्ली के सभी स्कूल के 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे इससे पहले 5 अक्टूबर तक दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब 31 अक्टूबर तक दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिए है। बता दे कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही थी, रोजाना 2 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मरीजों के मामले सामने आ रहे हैं, इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए, ये फैसला किया गया है।
बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने पिछले महीने गाइडलाइन जारी की थी जिसमें कहा गया था कि 31 सितंबर से अगर नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्र अपने स्कूल जाना चाहते हैं और टीचर की सलाह लेना चाहते हैं तो वह अपने परिजनों की लिखित सहमति के साथ जा सकते हैं। आपको बता दे कि अगर स्कूल और छात्र का घर कंटेनमेंट जोन में नहीं है तो ही इस प्रकरण में इजाजत मिलेगी।
आपकी जानकारी के अनुसार बता दे कि दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमित के करीब 2000 से ऊपर के नए मामले सामने आए थे जिसके चलते दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों कि संख्या 2 लाख 87 हजार के लगभग हो गई भी अधिकारियों ने बताया कि महामारी 130 मरीजों की और मौत होने से मृतकों की संख्या 5 हजार से ऊपर पहुंच गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार को करीब 3 हजार के आसपास नए मामले सामने आए हैं दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमित के मामलों की संख्या बढ़कर 2 लाख 87930 के आस-पास हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 5 हजार के ऊपर पहुंच चुकी है बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना जैसी महामारी बीमारी को मात देकर करीब ढाई लाख लोग स्वस्थ हो कर अपने घर को लौट गए जीने कोरोना बीमारी से ठीक हुए सभी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।