Breaking Newsउत्तरप्रदेश

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू

खबर वाणी मनीष पराशर

मेरठ। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन से दित्य दौर की वार्ता की विफलता के बाद मेरठ में पूरे प्रदेश में बिजली कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू हो गया है यह बहिष्कार आज से पूरे प्रदेश में शुरू हो चुका है जो निजीकरण के विरोध में है बिजली कर्मचारी अपने कार्यालय में बैठकर कार्य नहीं करेंगे जबकि जनता की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा बिजली आपूर्ति हमेशा की तरह सुचारू रहेगी।

बता दे संयुक्त संघर्ष समिति मेरठ के संयोजक इंजीनियर रोहित कुमार ने बताया कि आज से कार्य बहिष्कार के दौरान बिजली उत्पादन गृह 765/ 400 केवी विद्युत उपकेंद्र एवं शिफ्ट में कार्य करने वाले कर्मी सम्मिलित नहीं होंगे साथ ही संघर्ष समिति ने यह भी बताया कि कार्य बहिष्कार के दौरान अस्पताल,पेयजल एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की विद्युत आपूर्ति सुचारू रहेगी जिससे की आम जनता को असुविधा का सामना ना करना पड़े। संघर्ष समिति का कहना है कि वह पूरे संवेदनशीलता के साथ कार्य बहिष्कार कर निजी करण के दुष्प्रभाव से आम जनता को आगाह करने की चेष्टा कर रहे हैं एवं उनकी पूरी कोशिश होगी कि आम जनता को विद्युत आपूर्ति के कारण किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े परंतु देश में किसी भी जगह किसी भी विद्युत कर्मी के उत्पीड़न या गिरफ्तारी की कार्रवाई होती है तो तत्काल जेल भरो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। पावर कार्पोरेशन प्रबंधन द्वारा संयुक्त संघर्ष समिति के कार्य बहिष्कार को जबरिया हड़ताल थोपने की कोशिश की संघर्ष समिति के नेताओं ने कड़ी भर्त्सना की।

कार्य बहिष्कार के दौरान विद्युत कर्मचारी संयुक्त समिति के तमाम पदाधिकारी और नेताओं ने अपने विचार रखे उनका कहना है कि जिस तरीके से सरकार हाथरस कांड पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कर पाई है अगर उन्होंने निजी करण किया तो विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति हर आंदोलन को तैयार है चाहे उसके लिए उन्हें जेल भी भरनी पड़े वह तैयार हर प्रकरण पर सरकार चुप्पी साधे बैठी हैं अगर हिटलर शाही सरकार दिखाएगी उस को करारा जवाब दिया जाएगा अगर निजी करण होता है तो उसके लिए अनिश्चितकालीन आंदोलन पूरे प्रदेश के साथ ही पूरे देश में भी चलेगा तमाम वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

पूरे दिन ऊर्जा भवन मुख्यालय पर कार्य बहिष्कार के दौरान विद्युत कर्मियों ने सभा की जिसमें प्रमुख रूप से मुख्य अभियंता एसबी यादव, विराग बंसल, राजीव कुमार सलूजा अधीक्षण अभियंता एके आत्रे, अशोक कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, एके सिंह अधिशासी अभियंता, केके तेवतिया, सोनू रस्तोगी, दीपांशु सहाय, सचिन कुमार, नीरज कुमार, राजीव गर्ग, प्रवीण कुमार, योगेश कौशिक, राकेश कुमार, नीरज सक्सेना, इत्यादि मुख्य वक्ता रहे एवं आर ए कुशवाहा, दिलमणि थपलियाल, मांगेराम, विकास वर्मा, आशुतोष शर्मा, जयवीर सिंह, मुकेश यादव, विमल अग्रवाल, अशोक त्यागी, पीसी जोशी, प्रदीप डोगरा, ममता, रीता, पूनम, सरिता, अनम, शहाजा बेगम, ज्योति आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Tags

Related Articles

Back to top button