सावधान : नकली दिलबाग गुटखा व शराब बनाने वाले चढ़े पुलिस के हथते

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। अगर आप दिलबाग गुटखा खाने के शौकीन है तो हो जाइए सावधान क्योंकि आपको दिया जा सकता है नकली दिलबाग गुटखा ताजा मामला गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र का जहां पुलिस लगातार नकली फैक्ट्री में कंपनियों का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस नजर आ रही है। इसी क्रम में एसएसपी कलानिधि नैथानी व एसपी सिटी अभिषेक वर्मा के नेतृत्व वाली टीम कविनगर थाने ने अब मिश्रित शराब दिलबाग गुटखा बनाने वाली नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
जिसमें पांच अभियुक्त फारुख पुत्र महबूब शाहरुख पुत्र शेखर वरिष्ठ उत्साह फारूक आजाद पुत्र शकील रईस पुत्र सैनी को 48 पेटी देसी शराब मिस इंडिया 50 लीटर मिश्रित शराब दो गैलन जिसमें पानी भरा हुआ के साथ-साथ पूरी फैक्ट्री मैं बनाने वाली मशीन को बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से सप्लाई में इस्तेमाल होने वाली गाड़ी वह i20 कार भी बरामद की गई है। पूछताछ में मुख्य अभियुक्त फारुख ने बताया कि यह लोग चौधरी बलदेव मेमोरियल एकेडमी के फार्म हाउस कैंपस में जगबीर सिंह के किराए पर लेकर अवैध शराब गुटखा नकली निर्माण करते थे।
जिसमें यह 100 पेटी देसी शराब प्रतिदिन बनाते थे वह दिलबाग गुटखा बनाने की मशीन भी रख रखी थी। गुटका बनाकर दिल्ली व नोएडा गाजियाबाद के आसपास क्षेत्रों में देसी शराब के ठेकों पर बेच दिया करते थे। एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने बताया अभियुक्तों का एक साथी चौधरी जगबीर सिंह अभी फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के बाद जल्द ही जिनको यह अपना नकली सामान बेचा करते थे उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।
बाइट:- एसपी सिटी अभिषेक वर्मा