Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

बड़े भाई की हत्या कर छोटा भाई फरार, हत्यारोपी की तलाश में जुटी पुलिस

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। विजय नगर थाना क्षेत्र के कैलाश नगर इलाके में छोटे भाई ने बड़े भाई के सर में लोहे की रॉड मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। बता दें कि आज सुबह तड़के करीब 7:00 बजे मृतक अतर सिंह (38) घर के बाहर अपने कुत्ते को घूमने के लिए गया था कुत्ते को घूमने के बाद अपने घर आ रहा था।

तभी छोटे भाई ने घर के बाहर लोहे की रॉड से हमला कर दिया जहां बड़े भाई अतर सिंह की मौके पर मौत हो गई हत्या कर रोबिन मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल का जायजा लिया और जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मृतक की बहन उषा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके पिता के रिटायरमेंट के पैसे मिले थे। हत्यारोपी रोबिन रिटायरमेंट के मिले पैसे के बंटवारे के लिए रोजाना घर में लड़ाई झगड़ा किया करता था। आज आरोपी रोबिन ने अपने बड़े भाई अतर सिंह के सर में लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। बता दे कि इस हत्याकांड में मृतक की बहन उषा ने अपने कई रिश्तेदारों पर भी आरोप लगते हुए कहा कि इस हत्याकांड में उनका भी अहम रोल है मृतक की बहन ने पुलिस से निपक्ष जांच कराने की मांग की है।

मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता सुबह घर से दूध लाने के लिए निकले थे दूध लेकर आ रहे पिता पर पीछे से चाचा रोबिन ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिस कारण पिता की मौत हो गई चाचा रोजाना घर में किसी ने किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा करते रहते थे।

Tags

Related Articles

Back to top button