Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

वाणिज्य कर विभाग पूर्व मनोरंजन कर से संबंधित की विभिन्न सेवायें अब ऑन लाइन उपलब्ध : यादवेंद्र अजय

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। प्रभारी उपायुक्त वाणिज्य कर /पूर्व मनोरंजन कर गाजियाबाद यादवेंद्र अजय ने जानकारी देते हुए बताया है कि वाणिज्य कर विभाग ( पूर्व मनोरंजन कर से संबंधित) की विभिन्न सेवायें अब ऑन लाइन उपलब्ध है। शासन द्वारा वाणिज्य कर विभाग ( पूर्व मनोरंजन कर से सम्बन्धित ) से जुड़ी विभिन्न सेवाओं, जिसमें एकल सिनेमा, मल्टीप्लेक्स, सचल सिनेमा, विशेष चलचित्र प्रदर्शन, वीडियो सिनेमा, सचल वीडियो सिनेमा, स्थानीय चैनल, वीडियो लाइब्रेरी हेतु नवीन लाइसेन्स तथा उनके नवीनीकरण, चलचित्र / डिजिटल प्रोजेक्शन सिस्टम के लिए आपरेटर परमिट, विभिन्न मनोरंजन के लिये अनुमति यथा मनोरजन पार्क / वाटर पार्क, कैबरे या फ्लोर शो, झूला, वीडियो गेम्स, कौशल के खेल, मिमिक्री, कार्निवल, पपेट शो, अशास्त्रीय संगीत, घुड़दौड़, पूल गेम, बॉलिंग एले, बिलियर्डस्, स्नूकर तथा अन्य मनोरंजन के लिये आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से ऑनलाइन करते हुये एकल विन्डो सिस्टम के तहत एतद्विषयक तैयार किये गये पोर्टल http://entertainmenttax.azurewebsites.net/default.aspx अथवा http://niveshmitra.up.nic.in पर स्वयँ अथवा ई – डिस्ट्रिक्ट द्वारा अधिकृत जन सुविधा केन्द्रों / जन सेवा केन्द्रों को आवेदन पत्र ऑन लाइन अपलोड करने के लिये इन्टीग्रेट किया गया है । उपर्युक्त सभी सेवाओं हेतु समस्त औपचारिकताओं की पूर्ति के साथ आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की दिनांक से 30 दिन के अन्दर निस्तारण करते हुये इसे जनहित गारन्टी से भी आच्छादित किया गया है।

Related Articles

Back to top button