Breaking Newsउत्तरप्रदेश

अधिवक्ताओं ने पूर्व PM चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर किया माल्यार्पण

खबर वाणी कुलदीप वर्मा

मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना बार एसोसिएशन बुढ़ाना के तहसील परिसर में स्थित कार्यालय में सैंकड़ों अधिवक्ताओं ने धूमधाम से चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन मनाकर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये गए। बार अध्यक्ष सुरेशपाल सिंह वर्मा ने कहा कि दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग वक्त पर किसान दिवस मनाया जाता है। भारत में 23 दिसंबर को राष्‍ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है।

आज ही के दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस भी होता है। भारत के किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए चरण सिंह ने काफी काम किए थे और यही कारण है कि उनके जन्मदिवस को राष्‍ट्रीय किसान दिवस के लिए चुना गया। पूर्व बार अध्यक्ष विनय बालियान, श्यामवीर वर्मा, प्रमोद, ओमप्रकाश, एसपी मलिक, संजय त्यागी, मौहम्मद मियां रिजवानी, आबाद कुरैशी, ओमपाल सिंह मलिक, फिरोज मंसूरी, सुशील व शोसिंह राणा आदि वकील मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार अध्यक्ष सुरेशपाल व संचालन ओमपाल सिंह मलिक ने किया।

Related Articles

Back to top button