Breaking Newsउत्तरप्रदेश

9वें दिन मिला पार्सल, डाक विभाग की लापरवाही से हुआ था गुम, पार्सल में था महत्त्वपूर्ण डाटा

खबर वाणी संवाददाता

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना बीती 22 दिसंबर को बुढ़ाना से डाक द्वारा मुंबई भेजी गई फिल्म आत्मनिर्भर की स्क्रिप्ट व डाटा आज बुधवार को नौवें दिन मुंबई में फिल्म डायरेक्टर रहमान खान को मिल गया है। आत्मनिर्भर फिल्म का यह पार्सल गायब हो गया था। इस पार्सल के बदले डायरेक्टर खान को अन्य पार्सल में एक पर्स मिला था। जिसको लेकर फिल्म आत्मनिर्भर की टीम में हड़कंप मच गया था। तब फिल्म के प्रोड्यूसर नसीम कुरैशी ने इस बारे में बुढ़ाना डाकखाना विभाग से पार्सल बदले जाने की बात की तो उन्होंने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए डाकघर गाजियाबाद में संपर्क करने को कहा था। दूसरी और आज बुधवार के दिन मौके पर अंधेरी वेस्ट मुंबई डाकघर में पहुंचे डायरेक्टर रहमान खान को वहां के डाक अधीक्षक द्वारा खेद व्यक्त करते हुए फिल्म आत्मनिर्भर वाला पार्सल यह कहकर दे दिया गया कि उनके कर्मचारी की भूल के कारण ऐसा हुआ कि पार्सल बदले गये। कुल मिलाकर डायरेक्टर रहमान खान को फिल्म आत्मनिर्भर से जुड़ा हुआ पार्सल मिल गया है। अब गुरुवार से फिल्म आत्मनिर्भर की एडीटिंग व डबिंग शुरू कर दी जायेगी। फिल्म संभवत 16 जनवरी को रिलीज कर दी जायेगी जबकि फिल्म का ट्रेलर पूरी तरह से तैयार हो चुका है जो कि 04 जनवरी को रिलीज होगा।

Related Articles

Back to top button