Breaking Newsउत्तरप्रदेश

लाखों रुपये कीमत की अवैध विदेशी शराब सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से कैंटर व् एक कार भी बरामद फलों के बीच छिपाकर लाते थे शराब यूपी के कई जिलों में होती थी सप्लाई

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जनपद की आबकारी विभाग एवं थाना फुगाना पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, मुखबिर खास की सूचना पर संयुक्त अभियान में पुलिस ने पकड़े पांच आरोपी, जिन से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, दो गाड़ियां जिनमें एक कैंटर व एक इनोवा कार पुलिस ने बरामद की है, पकड़े गए आरोपी फलों के बीच में छिपाकर हरियाणा से शराब की तस्करी करने में शामिल बताए जा रहे हैं, यह तस्कर शराब को यूपी के मेरठ ,मुजफ्फरनगर, शामली, गाजियाबाद सहित कई जनपदों में सप्लाई किया करते थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा छेड़े गए अवैध शराब बनाने, नशाखोरी एवं इसमें संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ अभियान के क्रम मे आबकारी पुलिस एंव थाना फुगाना पुलिस के संयुक्त अभियान में मुखबिर खास की सूचना पर टीम ने चैकिंग के दौरान पांच अंतरराज्य शराब तस्कर ( सप्लायरों) को गिरफ्तार गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से एक कैंटर,एक इनोवा कार सहित 175 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।

पकड़ी गई अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत 10 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है पकड़े गए आरोपी काफी समय से इस गौरख धन्दे में शामिल होकर अवैध शराब की यूपी के मु0 नगर, शामली, मेरठ गाजियाबाद सहित विभिन्न जिलों में सप्लाई करते थे।

पकड़े गए आरोपियों के नाम पते।

●1  निशान सिंह पुत्र गुरदीप सिंह नि0 ग्राम सलैमपुर शेखा थाना शम्भू जिला पटियाला पंजाब।

●2 सतविन्द्र पुत्र तेजवन्त सिंह नि0 ग्राम रुडकी थाना गनौर जिला पटियाला पंजाब।

●3 सुखजिन्द्र पुत्र टहल सिंह नि0 ग्राम रुडकी थाना गनौर जिला पटियाला पंजाब।

●4 जसवन्त सिंह पुत्र हरदम सिंह नि0 ग्राम चमारू थाना गनौर जिला पटियाला पंजाब।

●5 गुरू सेवक सिंह पुत्र अवतार सिंह नि0 ग्राम चमारू थाना गनौर जिला पटियाला पंजाब।

पकड़े गए आरोपियों से बरामदगी का विवरण :

175 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब (हरियाणा मार्का )
एक गाडी (कैन्टर) न0 – PB11AQ8991

एक कार (इन्नोवा) न0 – PB22A0042

पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित मामले में कार्यवाही करते हुए आज उन्हें जेल भेज दिया है।

Tags

Related Articles

Back to top button